पहली बार ट्रेन लेट होने पर मुआवजा देगा IRCTC, सिर्फ 1 घंटे की देरी पर इतना किराया होगा वापस

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन 'तेजस' नई दिल्ली से लखनऊ के बीच 5 अक्टूबर से चलेगी। इस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा मिलेगा। इस ट्रेन का संचालन करने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा देगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 11:07 AM IST

नई दिल्ली. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन 'तेजस' नई दिल्ली से लखनऊ के बीच 5 अक्टूबर से चलेगी। इस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा मिलेगा। इस ट्रेन का संचालन करने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा देगी। यह जानकारी आईआरसीटीसी ने दी। 
 
आईआरसीटीसी के मुताबिक,  ट्रेन के एक घंटे से अधिक की देरी पर 100 रुपए और दो घंटे से अधिक की देरी पर 250 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 

देश में पहली बार मिलेगा मुआवजा
आईआरसीटीसी के एक अफसर के मुताबिक, यह रेलवे में पहली बार होने जा रहा है। हम ग्राहकों को प्रीमियम सर्विस देने जा रहे हैं। तेजस को रूट क्लीयरेंस में शताब्दी जैसी प्राथमिकता मिलेगी। हमें आशा है कि हम ठीक वक्त पर दिल्ली-लखनऊ की यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी विचार कर रहा है कि पैसे को ई वॉलेट पर रिफंड किया जाएगा या अगले टिकट की बुकिंग पर छूट मिलेगी।

इन स्टापेज पर रुकेगी ट्रेन
दिल्ली लखनऊ रूट पर सफल होने के बाद इस ट्रेन को अहमदाबाद-मुंबई के बीच शुरू किया जाएगा। दिल्ली-लखनऊ के बीच यह ट्रेन दो स्टेशनों कानपुर और गाजियाबाद में रुकेगी। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी सभी दिनों चलेगी। 

कितना होगा किराया ?
ट्रेन का लखनऊ से नई दिल्ली का न्यूनतम किराया 1125 रुपए और एक्जीक्युटिव चेयर कार का 2310 रुपए होगा। वहीं, दिल्ली से लखनऊ तक एसी चेयर कार का किराया 1,280 होगा। वहीं, एग्जिक्यूटिव चेयर कार का 2450 रुपए किराया होगा।

लखनऊ से कानपुर जाने के लिए यात्रियों को एसी चेयर कार का 320 रुपए, एग्जिक्यूटिव चेयर कार का 630 रुपए देना होगा। लखनऊ से गाजियाबाद के लिए एसी चेयर कार का 1125 और एग्जिक्यूटिव चेयर कार 2,310 रुपए किराया होगा। दिल्ली से कानपुर आने वाले यात्रियों को 1155 रुपए चुकाना होगा। एग्जिक्यूटिव चेयर कार के लिए 2310 रुपए लगेगा।

Share this article
click me!