संजय राउत ने कहा, राहुल मौज-मस्ती के लिए कश्मीर जाना चाहते हैं तो उसका पूरा इंतजाम कराया जाएगा
संजय राउत ने कहा, "अगर राहुल गांधी घूमने और मौज-मस्ती के लिए जम्मू-कश्मीर जाना चाहते हैं तो हम पर्यटन विभाग से तमाम चीजों के इंतजाम करने का आग्रह करेंगे। उन्हें वापस भेजा गया क्योंकि इससे हालात खराब हो सकते थे।"
Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2019 11:42 AM IST / Updated: Aug 25 2019, 05:13 PM IST
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही वहां की स्थितियों पर तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। इसी के चलते राहुल गांधी सहित कई नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीर जाना चाहता था, लेकिन उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे से ही वापस भेज दिया गया। अब इस मामले में शिव सेना सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल की कश्मीर यात्रा को मौज मस्ती के लिए बताया।
देश चाहता था 370 हटाना : संजय राउत
Latest Videos
संजय राउत ने कहा, "अगर राहुल गांधी घूमने और मौज-मस्ती के लिए जम्मू-कश्मीर जाना चाहते हैं तो हम पर्यटन विभाग से तमाम चीजों के इंतजाम करने का आग्रह करेंगे। उन्हें वापस भेजा गया क्योंकि इससे हालात खराब हो सकते थे।"
"मैं यह नहीं कह सकता कि अनुच्छेद 370 को हटाने से किसका सपना पूरा हुआ, लेकिन मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि पूरा देश ऐसा होना चाहता था। मैं यह फैसला लेने के लिए अमित शाह का धन्यवाद करता हूं।
शनिवार को राहुल गांधी सहित नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर हवाई अड्डे से वापस दिल्ली भेज दिया गया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद कांग्रेस, सीपीआई, डीएमके, आरजेडी, टीएमसी, एनसीपी और जेडीएस जैसे विपक्षी दलों के नेता जमीनी हकीकत देखने के लिए वहां गए थे।
गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, सीताराम येचुरी, शरद यादव, मनोज झा, मजीद मेमन, तिरुचि शिवा और डी राजा प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। श्रीनगर जाने से पहले नेताओं ने कहा था कि वे केवल जमीनी हकीकत का आकलन करने जा रहे हैं। न कि कोई गड़बड़ी पैदा करने के लिए।