Omicron update : आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर का दावा- जनवरी में आएगी तीसरी लहर, फरवरी में पीक पर होगी

Published : Dec 05, 2021, 10:41 AM IST
Omicron update  : आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर का दावा- जनवरी में आएगी तीसरी लहर, फरवरी में पीक पर होगी

सार

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के प्रोफेसर अग्रवाल ने पहली और दूसरी लहर में भी अपनी रिसर्च जारी की थी, तब भी उनकी गणना काफी हद तक सही साबित हुई थी। उनकी नई गणना ने एक बार फिर डरा दिया है।   

कानपुर। कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (New Variant Omicron) को लेकर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के एक वैज्ञानिका का दावा डराने वाला है। उन्होंने कहा है कि देश में तीसरी लहर (Third Wave) का असर नए साल से ही दिखना शुरू हो जाएगा। जनवरी 2022 के आखिरी हफ्ते और फरवरी की शुरुआत में इस वैरिएंट (Covid new Variant) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या पीक पर होगी। आईआईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और डिप्टी डायरेक्टर मनिंदर (Maninder Agarwal) अग्रवाल का कहना है कि ओमीक्रोन वैरिएंट में तेजी फैलने के लक्षण तो हैं, लेकिन ज्यादा घातक नहीं दिख रहे। इस वैरिएंट के हर्ड इम्यूनिटी को बाईपास करने की संभावना कम है। हालांकि, इसके फैलने के लक्षण ज्यादा हैं और अभी तक साउथ अफ्रीका से लेकर दुनिया भर में जहां भी यह फैला है, इसके लक्षण गंभीर नहीं बल्कि हल्के देखे गए हैं।

लोगों में इम्युनिटी आ चुकी, इसलिए कम होगा खतरा 
प्रोफेसर अग्रवाल की रिसर्च के अनुसार, भारत में इसकी गंभीरता ज्यादा होने की संभावना कम है, क्योंकि 80 फीसदी लोगों में नेचुरल इम्यूनिटी डेवलप हो चुकी है। ऐसे में अगर इसकी लहर आती भी है तो इसका असर दूसरी लहर के डेल्टा वैरिएंट जैसा नहीं होगा। प्रो. अग्रवाल ने पहली और दूसरी लहर में भी अपनी रिसर्च जारी की थी, तब भी उनकी गणना काफी हद तक सही साबित हुई थी। 

30 से ज्यादा देशों तक पहुंचा नया वैरिएंट 
24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में मिला यह वैरिएंट भारत, अमेरिका और ब्रिटेन सहित दुनिया के 30 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है। देश में कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र में भी इस वैरिएंट के 4 केस मिल चुके हैं। कर्नाटक में मिला पहला मरीज दुबई जा चुका है। बाकी तीनों मरीजों की हालत सामान्य है। 

डेल्टा से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक है ओमीक्रोन 
ओमीक्रोन वैरिएंट को डेल्टा से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक बताया गया है। यह कोविड पीड़ित रह चुके लोगों को तीन बार संक्रमित कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को इसका पहला मामला सामने आया था। अब तक इस वैरिएंट के मरीज 30 से ज्यादा देशों में मिल चुके हैं। हालांकि, अभी इस बारे में बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है कि यह वैरिएंट कितना खतरनाक है। 

यह भी पढ़ें
Covid 19 Updates: Omicron के चलते तीसरी लहर का खतरा, टीकाकरण अभियान ने पकड़ी रफ्तार
OMICRON UPDATE : नई रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन, संक्रमित हो चुके लोगों को 3 बार इन्फेक्टेड कर सकता है नया वैरिएंट

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच
इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?