16 से 18 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट, देखें IMD की चेतावनी

Published : Aug 16, 2025, 01:45 AM IST
heavy rain alert

सार

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश के आसार हैं।

Heavy Rain Alert: भारत मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी बारिश पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और अन्य तटीय इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी तेज बारिश के आसार हैं। इसके अलावा बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

18 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश

IMD ने बताया कि कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तराखंड, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी आने वाले दिनों में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने संबंधित राज्यों के लोगों और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है।

इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। वहीं, 18 अगस्त तक कोटा और उदयपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 18 अगस्त तक केरल और माहे में भी कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 15 से 20 अगस्त के दौरान तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में लगातार भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पटना में सनसनीखेज वारदात, कार से मिले दो मासूमों के शव

19 अगस्त में बारिश की आशंका

साथ ही, 19 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़े अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच
इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?