
IMD Issues Heavy Rain Alert: उत्तर भारत से मॉनसून लगभग अलविदा कह चुका है। दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में मॉनसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन देश के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने 26 सितंबर को पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल और महाराष्ट्र के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। दुर्गा पूजा के समय पश्चिम बंगाल में तेज बारिश हुई। 30 सितंबर तक ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 26 से 30 सितंबर तक बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश में 26 सितंबर को किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, लोगों को गर्मी से काफी परेशानी हो रही है और आने वाले दिनों में भी तापमान ज्यादा रहने का अनुमान है। बता दें कि अगस्त में यूपी में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई थी और कुछ इलाकों में बाढ़ भी आई थी। बिहार का मौसम भी 26 सितंबर को सूखा रहेगा। कुछ जिलों में आज बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सिवान, बेगूसराय, भोजपुर, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे जिलों में लोग गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Bank Holiday October 2025: अक्टूबर में बैंक कर्मियों की हो गई मौज! 20 दिनों तक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट
पश्चिम बंगाल के लोगों को अगले दिनों सतर्क रहने की जरूरत है। IMD ने बताया है कि अगले सात दिन राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से दुर्गा पूजा के दौरान बारिश की संभावना बढ़ गई है। खासकर 27 सितंबर को दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने मछुआरों को भी चेतावनी दी है कि रविवार तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के पास समुद्र में न जाएं, क्योंकि समुद्र की स्थिति खतरनाक हो सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.