नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के द्वारा श्रमजीवियों को सम्मानित किया गया। पीएम ने आयोजन के दौरान सेंगोल को साष्टांग प्रणाम भी किया। इसी के साथ वहां मौजूद संतों से उन्होंने आशीर्वाद भी लिया।
दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पीएम मोदी के द्वारा संसद भवन का निर्माण करने वाले श्रमजीवियों को सम्मानित भी किया गया। पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान सेंगोल को साष्टांग प्रणाम भी किया।
आपको बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी तय कार्यक्रम के तहत आयोजन स्थल पर पहुंचे। यहां उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने विधि-विधान के साथ पूजा करने के बाद सेंगोल को लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया। पीएम मोदी के द्वारा श्रमजीवियों को सम्मानित किया गया जिसकी खूब सराहना भी हुई।