कांग्रेस MP धीरज साहू के घर में शुरू हुई खुदाई, जानें कैश के बाद अब क्या ढूंढ रहा आयकर विभाग

Published : Dec 13, 2023, 03:41 PM IST
 dhiraj sahu

सार

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों का कैश बरामद होने के बाद अब आयकर विभाग ने तलाशी और भी तेज कर दी है। धीरज साहू के घर में आयकर की टीम खुदाई कर रही है। 

Dhiraj Sahu IT Raids. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 351 करोड़ रुपए कैश बरामद करने के बाद भी आयकर विभाग को चैन नहीं है। खबर है कि आईटी डिपार्टमेंट की टीम ने धीरज साहू के घर में खुदाई शुरू कर दी है। इनकम टैक्स विभाग का मानना है कि घर में अभी भी करोड़ों का सोना और दूसरी ज्वैलरी पड़ी है। यही वजह है कि टीम घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने के बाद अब खुदाई भी शुरू कर दी है। टीम को शक है कि धीरज साहू के पास बरामद कैश से कई गुना ज्यादा सोना हो सकता है, जो अभी भी विभाग की नजरों में नहीं आया है।

जियो सर्विलांस सिस्टम से जमीन की तलाशी

आयकर विभाग की मानें तो राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद धीरज साहू की अथाह संपत्ति का अंदाजा तभी लगाया जा सकता है, जब घर का सोना-चांदी और दूसरी ज्वैलरी भी बरामद कर ली जाए। यही वजह है कि आईटी ने जियो सर्विलांस सिस्टम से घर की जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि व्हाइट हाउस ऑफ लोहरदगा में जमीन के भीतर भी खजाना मिल सकता है। लोहदगा के इस घर में आयकर विभाग की टीम तीन गाड़ियों से पहुंची है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ जमीन की तलाश की जा रही है। ऐसे में सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है। इस तलाशी के धीरज साहू के परिवार के तीन सदस्यों को भी साथ में रखा गया है।

9 टीमों में 80 लोगों ने की है छापेमारी

अभी तक कि रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 351 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की जा चुकी है। इस छापेमारी के लिए 9 टीमों में करीब 80 कर्मचारियों ने दिन रात काम किया है। इसके बाद जब लगातार नगदी मिलने लगी और कैश से भरी आलमारियां सामने आईं तो 200 लोगों की टीम को लगाया गया। धीरज साहू के घर से नोटों से भरे 176 बैग बरामद किए गए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के भी 50 से ज्यादा कर्मचारियों को नोटों की गिनती करने के काम में लगाया गया। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने धीरज साहू से पल्ला झाड़ लिया है।

यह भी पढ़ें

संसद की सिक्यूरिटी में चूक: विजिटर गैलरी से कूदे 2 लोग, बाहर लड़की ने लगाया तानाशाही बंद करो का नारा-Watch Video

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें