मोदी ने लाल किले से छठवीं बार तिरंगा फहराया, अटलजी के बाद सबसे ज्यादा ध्वजारोहण करने वाले गैर-कांग्रेसी पीएम बने

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से 6वीं बार तिरंगा फहराया। इसी के साथ वे प्रधानमंत्री रहते सबसे ज्यादा बार ध्वजारोहण करने वाले प्रधानमंत्रियों में छठवें नंबर पर आ गए। उन्होंने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और नरसिम्हा राव को पीछे छोड़ दिया और अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर ली।

नई दिल्ली. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से 6वीं बार तिरंगा फहराया। इसी के साथ वे प्रधानमंत्री रहते सबसे ज्यादा बार ध्वजारोहण करने वाले प्रधानमंत्रियों में छठवें नंबर पर आ गए। उन्होंने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और नरसिम्हा राव को पीछे छोड़ दिया और अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर ली।

प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सबसे ज्यादा 17 बार लाल किले से झंडा फहराया। दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी हैं, जिन्हें 16 बार यह मौका मिला। मनमोहन सिंह 10 मौकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों की बात करें तो मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर ली। वाजपेयी ने छह बार स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया।

Latest Videos

गुलजारीलाल नंदा और चंद्रशेखर को नहीं मिला मौका: गुलजारीलाल नंदा और चंद्रशेखर को लाल किले से झंडा फहराने का मौका नहीं मिला। नंदा दो बार 13-13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने। पहली बार 27 मई से 9 जून 1964 और दूसरी बार 11 जनवरी से 24 जनवरी 1966 तक वे कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे। वहीं, चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक प्रधानमंत्री रहे।

क्र.नामकार्यकालकितनी बार फहराया तिरंगा
1.जवाहरलाल नेहरूअगस्त 1947-मई 196417 बार: 1947-1963
2.इंदिरा गांधी

जनवरी 1966-मार्च 1977 और जनवरी 1980-अक्टूबर 1984

16 बार: 1966-1976
3.मनमोहन सिंहमई 2004-मई 201410 बार: 2004-2013
4.अटल बिहारी वाजपेयी

मई 1996 से जून 1996 और मार्च 1998-मई 2004

6 बार: 1998-2003
5.मोदीमई 2014-अभी तक6 बार: 2014-2019
6.राजीव गांधीअक्टूबर 1984-दिसंबर 19895 बार: 1985-1989
7.पीवी नरसिम्हारावजून 1991-मई 19965 बार:1991-1995

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी