मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया, कहा- ना थकना है, ना थमना है, ना रुकना है, ना आगे बढ़ने से रुकना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इससे पहले वे राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इससे पहले वे राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा, हम पूरे समर्पण के साथ आपकी सेवा में समर्पित हैं। हमने अनुच्छेद 370 का हटाना, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाना और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने जैसे कदम उठाए। किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू की। देश में जल संरक्षण की जरूरत है। इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय बनाया। बच्चों के साथ अपराध को सहन नहीं किया जा सकता है। इसे रोकने लिए कानून कड़ा किया। 2019 के बाद का वक्त देश की आकांक्षाओं को पूरा करने का है। समस्याओं को सिर्फ हाथ लगाकर नहीं छोड़ना नहीं है। मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक की तलवार लटकती थी। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक का डर जीने नहीं देता था। ऐसे फैसले राजनीतिक नहीं होते हैं। हम समस्याओं को टालते नहीं हैं, न ही पालते हैं। नई सरकार ले 70 दिनों के भीतर 370 को खत्म कर दिया। देशवासियों ने जो काम दिया। मैं उसी को करने के लिए आया हूं।

मोदी ने इस दौरान जल जीवन मिशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''सभी राज्य और केंद्र मिलकर काम करेंगे। 3.5 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च करेंगे। जल सरंक्षण, जल संचयन हो। समुद्र के पानी, जल का ट्रीटमेंट। वर्षा का संचयन। पाठ्यक्रम में जल संग्रहण, पानी के श्रोतों को पुना जीवित करेंगे। 70 साल में जो काम हुआ, उसका चार गुना चार साल में करेंगे। उन्होंने कहा कि ना हमें थकना है, ना थमना है, ना रुकना है, ना आगे बढ़ने से रुकना है।''

Latest Videos

 

 

राजनाथ सिंह ने दी बधाई


अमित शाह ने दी बधाई 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता