India-China Talks: ईस्टर्न लद्दाख बॉर्डर विवाद सुलझाने पर दोनों देश सहमत, जानें 19वें राउंड में क्या बातचीत हुई?

हाल ही में भारत और चीन के बीच कोर कमांडर लेवल पर 19वें राउंड की बातचीत हुई है। सूत्रों की मानें तो दोनों देशों के बीच मीलिट्री वार्ता काफी पॉजिटिव रही है। इस दौरान विवाद सुलझाने पर भी सहमति बनी है।

India-China Talks. भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद को लेकर कोर कमांडर स्तर की बातचीत चल रही है। हाल ही में दोनों देशों के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 19वें राउंड की वार्ता खत्म हुई है। सूत्रों की मानें तो इस बातचीत में विवाद को खत्म करने पर सहमति बनी है और दोनों देशों की मिलिट्री के बीच पॉजिटिव बातचीत हो रही है। दो दिन की इस वार्ता के दौरान लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर बिना देरी के विवाद खत्म करने पर सहमति बनी है।

चुशुल-मोल्दो बॉर्डर पर हुई बातचीत

Latest Videos

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की यह बातचीत चुशुल-मोल्दो बॉर्डर पर हुई है। यह दोनों देशों की मिलिट्री के बीच 19वें दौर की वार्ता रही, जो दो दिनों तक चली है। कहा जा रहा है कि यह बातचीत काफी सकारात्मक माहौल में हुई है लेकिन कोई त्वरित निर्णय जैसा डेवलपमेंट सामने नहीं आया है। अभी भी पूर्वी लदाख के कुछ प्वाइंट्स पर सेनाओं का डिस एंगेजमेंट होना बाकी है। दोनों पक्षों पर पॉजिटिव हैं और इस बात पर राजी हैं कि इस विवाद को किसी भी तरह से हल किया जाए। वेस्टर्न सेक्टर में एलएसी को लेकर भी विवाद अभी पेंडिंग है। दोनों देशों ने अपने खुले विचार सामने रखे और आगे बढ़ने पर सहमत हुए। दिल्ली और बीजिंग ने इस बातचीत को लेकर बयान जारी किया है।

दिल्ली और बीजिंग ने भी जारी किए बयान

भारत और चीन की सरकारों ने भी इस बातचीत को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि विवादों का निबटारा बेहद अच्छे मैनर में किया जाए। मिलिट्री और डिप्लोमैटिक चैनल के माध्यम से बातचीत और नेगोशिएशन पूरा किया जाए। इस दौरान दोनों देशों ने शांति कायम रखने पर सहमति व्यक्त की है। यह बातचीत भारत के स्वतंत्रता दिवस से पहले हुई है। करीब 1 महीने के भीतर ही नई दिल्ली में जी20 देशों के नेताओं की बड़ी बैठक होने वाली है। यह भी माना जा रहा है कि 9 और 10 सितंबर को चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग भी जी20 की बैठक के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे।

2020 से चल रही कमांडर स्तर की वार्ता

लद्दाख के गलवान घाटी में हुए क्लैश के बाद से ही 2020 से यह कमांडर स्तर की हाई लेवल बातचीत का सिलसिला चल रहा है। अभी तक 19 राउंड की चर्चा हो चुकी है और कुछ-कुछ बातों पर दोनों देशों के बीच सहमति भी हुई है। मौजूदा बातचीत के दौरान देपसांग और देमचोक में सेनाओं का डिस एंगजमेंट मुख्य फोकस है।

यह भी पढ़ें

WHO महानिदेशक डॉ टेड्रोस का पीएम मोदी ने किया स्वागत, इस ग्लोबल समिट में होंगे शामिल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh