भारत-चीन के बीच LAC का तनाव होगा कम: पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग व पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से पीछे हटी सेनाएं

डेमचौक और डेपसांग पर चीन अभी भी फ्रंटफुट पर है। हालांकि, भारत लगातार इसके लिए चीन पर दबाव बनाए हुए है। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि एलएसी पर 2020 की स्थिति बहाल हो चुकी है, अब भारत चीन से डेमचौक (Demchok) और डेपसांग (Depsang) को लेकर बातचीत करेगा। 

Dheerendra Gopal | Published : Sep 13, 2022 6:29 PM IST

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच एलएसी पर चल रहे गतिरोध के कम होने के आसार दिखने लगे हैं। पूर्वी लद्दाख में करीब 28 महीने के तनाव के बीच दोनों सेनाएं पीछे हटने पर राजी हुई। दोनों देशों की सहमति के बाद पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग व गोगरा की पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से दोनों सेनाएं पीछे हट गईं। दोनों ओर के अस्थायी निर्माण व बंकर भी तोड़ दिए गए हैं। भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है। सेटेलाइट इमेज में भी दोनों प्वाइंट्स से सेनाओं के पीछे हटने का मूवमेंट दिख रहा है।

सेनाओं के हटने के बाद लोकल कमांडर्स ने लिया जायजा

Latest Videos

पूर्वी लद्दाख के दोनों प्वाइंट्स से दोनों सेनाओं के पीछे हटने के बाद दोनों देशों के लोकल कमांडर्स ने उन जगहों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के बाद यह कहा गया कि अब दोनों देशों की सेनाएं पूर्व की स्थिति बहाल कर चुकी हैं। हालांकि, अभी भी एलएसी पर चीन व भारत ने पचास हजार से अधिक सैनिकों की तैनाती कर रखी है। विशेषज्ञों का दावा है कि दोनों देश 2020 की स्थिति को बहाल कर चुके हैं। PP15 से सैनिकों को चरणबद्ध तरीके से पीछे हटा दिया गया है।

पहले भी पीछे हटी हैं दोनों देशों की सेनाएं

इसके पहले भारत व चीन की सेनाएं एलएसी पर विवाद वाली गलवान, पेगोंग लेक के उत्तरी व दक्षिणी इलाका से पीछे लौटी हैं। हालांकि, कई जगहों पर दोनों देशों की सेनाएं आज भी आगे बढ़ी हुई हैं। भारत-चीन की सेनाएं आमने-सामने न आएं इसके लिए बफर जोन बनाया गया है। 

डेमचौक व डेपसांग को लेकर अभी तनाव बरकरार

डेमचौक और डेपसांग पर चीन अभी भी फ्रंटफुट पर है। हालांकि, भारत लगातार इसके लिए चीन पर दबाव बनाए हुए है। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि एलएसी पर 2020 की स्थिति बहाल हो चुकी है, अब भारत चीन से डेमचौक (Demchok) और डेपसांग (Depsang) को लेकर बातचीत करेगा। 

यह भी पढ़ें:

ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन में लाठीचार्ज-बवाल, हावड़ा में पुलिस गाड़ी फूंकी, पथराव

'बीजेपी जाने वाली है, आप है आने वाली', पुलिसवाले गलत कामों में न करें गुजरात सरकार का सपोर्ट: अरविंद केजरीवाल

कर्तव्यपथ पर महुआ मोइत्रा का तंज, बीजेपी प्रमुख अब कर्तव्यधारी एक्सप्रेस से जाकर कर्तव्यभोग खाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां