Lok Sabha Elections: आज होगी INDIA कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक, सीट शेयरिंग पर करेंगे बात

आज दिल्ली में शरद पवार के घर पर INDIA के कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी। इसमें सीट शेयरिंग और चुनाव प्रचार अभियान के लिए रणनीति जैसे मुद्दों पर बात होगी।

Vivek Kumar | Published : Sep 13, 2023 2:21 AM IST

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज दिल्ली में एनसीपी नेता शरद पवार के घर पर होगी। बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत होने वाली है। इसके साथ ही उन मुद्दों पर विचार किया जाएगा, जिन्हें विपक्ष द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले उठाया जाना है।

कोऑर्डिनेशन कमेटी में विभिन्न विपक्षी दलों के 14 सदस्य हैं। विपक्षी दलों को आशंका है कि केंद्र सरकार समय से पहले लोकसभा के चुनाव करा सकती है। इसके चलते कई विपक्षी दलों के नेताओं ने जल्द सीट-बंटवारे का फार्मूला तैयार करने की मांग की है। विपक्ष की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के उम्मीदवार के सामने INDIA का एक प्रत्याशी हो ताकि वोटों का बंटवारा रोका जा सके।

Latest Videos

सीट- शेयरिंग पर फैसला बड़ी चुनौती

विपक्षी गठबंधन के लिए सीट- शेयरिंग पर फैसला करना बड़ी चुनौती है। हर राजनीतिक दल की कोशिश होती है कि उसे अधिक से अधिक सीटें मिले। ऐसे में गठबंधन में शामिल सभी दलों के सीट बंटवारे के मामले में सहमत करना मुश्किल काम है। कई नेताओं ने कहा कि है पार्टियों को सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर पहुंचने के लिए अपने अहंकार और स्वार्थों को छोड़ना होगा।

चुनाव अभियान की बनेगी रणनीति

कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए किस तरह प्रचार अभियान चलाया जाएगा इसको लेकर भी रणनीति बनेगी। उन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिनसे बीजेपी को घेरना है। बैठक से पहले आप नेता और पैनल के सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि हमलोग प्रचार अभियान को लेकर बात करेंगे। इसमें लोगों तक पहुंचने, संयुक्त रैलियों की योजना बनाने और घर-घर अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। हर राज्य के लिए अलग रणनीति होगी।

विपक्ष के इंडिया ब्लॉक की समन्वय सह चुनाव रणनीति समिति में 14 सदस्य हैं। इनके नाम के सी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टी आर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), संजय राउत (शिवसेना-यूबीटी), तेजस्वी यादव (आरजेडी), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (एसपी), ललन सिंह (जेडीयू), डी राजा (सीपीआई), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और अभिषेक बनर्जी (टीएमसी) हैं। सीपीआईएम से एक सदस्य हैं। आज होने वाली बैठक में अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्हें ईडी ने आज ही पेश होने के लिए समन दिया था। वहीं, जदयू नेता ललन सिंह के भी बैठक में हिस्सा नहीं लेने की खबर आई है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह