अमेरिका से लिए गए 2 MQ-9B रीपर ड्रोन ड्रोन भी भारत के पास हैं। इन ड्रोन को सी-गार्जियन कहा जाता है, जिनकी रेंज 6000 नॉटिकल मील है। ये अपने साथ 2 टन तक विस्फोटक बड़ी आसानी से ले जा सकते हैं। बड़े आकार सी-गार्जियन ड्रोन INS विक्रांत जैसे युद्धपोतों से लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा स्वार्म, रुस्तम-2, तपस जैसे स्वदेशी ड्रोन भी हैं, जो निगरानी के साथ हमले भी कर सकते हैं। इन्हें जमीन-हवा से लॉन्च कर सकते हैं। इनमें कई ड्रोन लॉइटरिंग म्यूनिशन हैं, जो किसी भी टारगेट को लॉक कर तबाह कर हवा में रह सकते हैं और सटीक टारगेट कर सकते हैं।