52 जासूसी उपग्रहों से चीन के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत, कितना होगा खर्च?

भारत अपनी अंतरिक्ष निगरानी क्षमता बढ़ाने के लिए 52 जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा। इससे चीन और पाकिस्तान पर नज़र रखने में मदद मिलेगी और हिंद महासागर में चीनी गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। यह प्रोजेक्ट 27 हजार करोड़ रुपए का है।

नई दिल्ली। अंतरिक्ष से भारत की निगरानी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत अंतरिक्ष में 52 जासूसी उपग्रह भेजेगा। इनकी मदद से चीन और पाकिस्तान जैसे देश के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सकेगी।

नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने अंतरिक्ष आधारित निगरानी (एसबीएस-III) के तीसरे चरण को मंजूरी दी है। इसके तहत बड़ी संख्या में जासूसी उपग्रहों को धरती की निचली और भूस्थिर कक्षाओं में पहुंचाया जाएगा। 52 उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करने पर 27 हजार करोड़ रुपए लागत आएगी।

Latest Videos

वाजपेयी शासन के दौरान न SBS-1 को मिली थी मंजूरी

भारत पहले ही SBS कार्यक्रम के तहत कई जासूसी या अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रहों जैसे रिसैट, कार्टोसैट और जीसैट-7 श्रृंखला के उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा है। SBS-1 को पहली बार 2001 में वाजपेयी शासन के दौरान मंजूरी दी गई थी। इसके तहत 4 निगरानी उपग्रह लॉन्च किए गए थे। इसके बाद दूसरे चरण में 2013 में 6 ऐसे उपग्रह लॉन्च किए गए। SBS के तीसरे चरण में 5 साल में 50 से अधिक उपग्रह लॉन्च होंगे। इससे आसमान से भारत की निगरानी क्षमता बढ़ेगी। पाकिस्तान के साथ पश्चिमी सीमा और चीन के साथ उत्तरी सीमा पर गहरी नजर रखी जा सकेगी। हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी जासूसी जहाजों और पनडुब्बियों की भी निगरानी होगी।

AI फीचर से लैस होंगे उपग्रह
भारत के नए उपग्रह AI फीचर से लैस होंगे। ये धरती पर मौजूद खुफिया जानकारी जुटाने के लिए अंतरिक्ष में एक-दूसरे के साथ बातचीत कर पाएंगे। 36,000km की ऊंचाई पर स्थित GEO (जियोसिंक्रोनस इक्वेटोरियल ऑर्बिट) के उपग्रह को कुछ पता चलता है तो वह इसके बारे में निचली कक्षा (400-600 किमी की ऊंचाई पर) में मौजूद दूसरे उपग्रह से अधिक सावधानी से जांच करने के लिए कहेगा।

नए उपग्रह तकनीक के मामले इतने एडवांस होंगे कि किसी जगह में होने वाले बदलाव को आसानी से पहचान लेंगे। ये उपग्रह खुद डेटा का विश्लेषण करेंगे और केवल जरूरी जानकारी जुटाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट