भारत ने अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदे, बढ़ेगी चीन-पाक की टेंशन, जानें ताकत

भारत ने अमेरिका के साथ 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन खरीदने का सौदा किया है, जिसकी कीमत 32 हजार करोड़ रुपए है। ये ड्रोन ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भर सकते हैं और निगरानी, खुफिया जानकारी जुटाने और हमला करने में सक्षम हैं।

नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका के साथ 31 MQ-9B ड्रोन (प्रीडेटर ड्रोन) खरीदने का डील साइन कर लिया है। इसपर 32 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। 31 MQ-9B अधिक ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ने वाला ड्रोन है। जनरल एटॉमिक्स कंपनी के इस ड्रोन की ताकत इतनी अधिक है कि चीन और पाकिस्तान की परेशानी बढ़नी तय है।

एक महीने से भी कम समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे। उनकी बातचीत राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई थी। डील के अनुसार जनरल एटॉमिक्स कंपनी ड्रोन के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल के लिए भारत में केंद्र खोलेगी।

Latest Videos

MQ-9B बेहद ताकतवर ड्रोन है। इसका इस्तेमाल निगरानी, खुफिया जानकारी जुटाने और हमला करने में होता है। MQ-9B से भारत की सेनाओं की निगरानी की क्षमता बढ़ेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार डील के तहत ड्रोन लेने की कुल लागत 34,500 करोड़ तक पहुंच सकती है।

अमेरिका से MQ-9B ड्रोन खरीद को पिछले सप्ताह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने मंजूरी दे दी थी। 15 ड्रोन नौसेना और 8-8 ड्रोन वायु सेना व थलसेना को मिलेंगे। इन ड्रोन को चेन्नई के निकट आईएनएस राजाली, गुजरात में पोरबंदर, उत्तर प्रदेश में सरसावा और गोरखपुर में तैनात किया जा सकता है।

क्यों खास है MQ-9B ड्रोन?

MQ-9B प्रीडेटर की सबसे बड़ी खासियत बिना आवाज किए काम करने की है। यह जमीन से 250 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है। इसके बाद भी टारगेट को इसकी भनक नहीं लगती। देखने पर ही ड्रोन के होने का पता चलता है।

यह ड्रोन 50 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर उड़ सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 442 km/h है। अगर किसी ड्रोन या विमान को बहुत अधिक ऊंचाई पर उड़ाया जाए तो वह भारत की सीमा में रहते हुए भी पाकिस्तान या चीन तक देख पाएगा। MQ-9B से यह काम बहुत अच्छी तरह लिया जा सकता है। इससे सीमा क्षेत्र की बेहतर निगरानी होगी।

MQ-9B निगरानी और जासूसी के साथ हमला करने के भी काम आता है। इसे हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइलों से लैस किया जा सकता है।

MQ-9B ड्रोन 4 मिसाइलों और लगभग 450kg के बम सहित लगभग 1,700kg वजन लेकर उड़ान भर सकता है। इसका रेंज 3218 किलोमीटर है। यह ड्रोन लगातार 35 घंटे तक उड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- क्यों खालिस्तानियों की गोद में खेल रहे ट्रुडो? कनाडा को कराएंगे बड़ा नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave