एक करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन एकदिन में कराने का देश में कई बार रिकार्ड बन चुका है। कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नई दिल्ली। कोविड-19 को मात देने की जंग में भारत ने दुनिया के तमाम देशों को पीछे छोड़ दिया है। देश में डेली एवरेज वैक्सीनेशन डोज विश्व के 18 देशों के कुल वैक्सीनेशन संख्या से अधिक है। यूके, कनाडा, इटली, फ्रांस, आस्ट्रेलिया समेत 18 देशों में डेली लग रहे वैक्सीन डोज की कुल संख्या से अधिक भारत में डेली वैक्सीन लगाई जा रही है। इन 18 देशों में 8.17 मिलियन वैक्सीन डोज डेली लगाई जा रही है जबकि इंडिया में अकेले 8.54 मिलियन वैक्सीन डेली लगाई जा रही है।
18 देशों में कितना-कितना वैक्सीन डेली?
जापान में 1.42 मिलियन वैक्सीन डेली लगाई जा रही है। जबकि यूएसए में 0.79 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, इंडोनिशया में 1.31 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, जर्मनी में 0.18 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, रूस में 0.39 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, कनाडा में 0.09 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, फ्रांस में 0.28 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन लग रही है।
स्वीट्जरलैंड में 0.03 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, स्पेन में 0.23 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, यूके में 0.11 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, ब्राजील में 1.38 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, सऊदी अरब में 0.21 मिलियन वैक्सीन डेली लगाई जा रही है।
आस्ट्रेलिया में 0.28 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, न्यूजीलैंड में 0.06 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन लगाई जा रही है। अर्जेंटिना में 0.11 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, इटली में 0.24 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन तो दक्षिण अफ्रीका में 0.17 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, तुर्की में 0.63 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन लगाई जा रही है।
भारत में वैक्सीनेशन की डेली शॉट
देश में 8.54 मिलियन वैक्सीन डेली लगाई जा रही है। अभी कुछ दिनों पहले 1.09 करोड़ डोज वैक्सीनेशन कर नया रिकार्ड बनाया गया है। एक करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन एकदिन में कराने का देश में कई बार रिकार्ड बन चुका है। कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
भारत को दहलाने की थी साजिश, 6 राज्यों के 15 शहरों में त्योहारों पर सीरियल ब्लास्ट करने वाले थे आतंकी