अफगानिस्तान के हिंदुओं और सिखों को भारत देगा शरण में प्राथमिकताः विदेश मंत्रालय

Published : Aug 16, 2021, 11:10 PM IST
अफगानिस्तान के हिंदुओं और सिखों को भारत देगा शरण में प्राथमिकताः विदेश मंत्रालय

सार

कल काबुल हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी के बीच अफगान हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था। कल अमेरिकी सुरक्षा बलों ने हवा में गोलियां चलाईं क्योंकि भीड़ को काबू में नहीं किया जा सकता था। यहीं पर पांच लोगों की मौत भी हो गई थी जिसके कारण का अभी पता नहीं चला है। 

काबुल। अफगानिस्तान से कमर्शियल उड़ान सेवा शुरू होने के बाद अफगानिस्तान के हिंदुओं और सिखों को प्राथमिकता दी जाएगी। भारत ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद यह ऐलान किया है। भारत ने कहा कि अफगानिस्तान में अफरातफरी मची हुई है। भारत उन सभी लोगों को यहां लाने की सुविधा देगा जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘सरकार भारतीय नागरिकों और अफगानिस्तान में हमारे हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी।‘

लगातार संपर्क में है विदेश मंत्रालय

काबुल में स्थिति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि दिन पर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। मंत्रालय ने कहा, ‘हम अफगान सिख और हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम उन लोगों के भारत में प्रत्यावर्तन की सुविधा प्रदान करेंगे जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं।’

अरिंदम बागची ने कहा, ‘कई अफगान भी हैं जो हमारे पारस्परिक विकास, शैक्षिक और लोगों से लोगों के प्रयासों को बढ़ावा देने में हमारे सहयोगी रहे हैं। हम उनके साथ खड़े रहेंगे।‘

काबुल से कमर्शियल फ्लाइट सस्पेंड हो चुका है

काबुल हवाई अड्डे से कमर्शियल उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया गया है। बागची ने कहा, ‘उड़ान बंद होने से हमारे लोगों के लाने के प्रयासों को रोक लग गया है। हम प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के लिए उड़ानों के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।‘

इसलिए बंद कर दिया गया था उड़ान

कल काबुल हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी के बीच अफगान हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था। कल अमेरिकी सुरक्षा बलों ने हवा में गोलियां चलाईं क्योंकि भीड़ को काबू में नहीं किया जा सकता था। यहीं पर पांच लोगों की मौत भी हो गई थी जिसके कारण का अभी पता नहीं चला है। बाद में एयरपोर्ट को सुरक्षा घेरे में रखा गया था।

भारत निकाल रहा है अपने लोगों को, अफगान नागरिकों को भी निकाला

तालिबान के आगे बढ़ने के बाद से भारत अपने नागरिकों के साथ-साथ कुछ अफगान नागरिकों को भी निकाल रहा है क्योंकि अमेरिका और नाटो बलों ने पीछे हटना शुरू कर दिया था। बागची ने आज कहा, ‘हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में अभी भी कुछ भारतीय नागरिक हैं जो वापस लौटना चाहते हैं और हम उनके संपर्क में हैं।‘

ये भी पढ़ें.

UN Security Council की इमरजेंसी मीटिंगः सेक्रेटरी जनरल ने सभी देशों से अफगानी शरणार्थियों को स्वीकारने की अपील

Taliban से ड्रैगन कायम रखेगा दोस्ताना, रूस अभी मंथन कर रहा, Britain ने की दुनिया से मान्यता न देने की अपील

हाथ काट देने या पत्थर मारकर हत्या करने की सजा देने वाला हिब्तुल्लाह कौन है, जो अफगानिस्तान का नया चीफ बना?

 

सुनिधि के लिए रुक गया राहुल गांधी का काफिला, पूछाः क्या मुझसे हाथ मिलाओगी तो यह दिया जवाब

कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, सुष्मिता देव को पसंद आया ‘ममता दीदी’ का साथ, किया टीएमसी ज्वाइन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत