अग्निपथ योजना: वायुसेना में शामिल होने के लिए 7.49 लाख युवाओं ने दिया आवेदन, बना रिकॉर्ड

अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के तहत वायुसेना को  7,49,899 आवेदन मिले हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इससे पहले कभी इतनी अधिक संख्या में आवेदन नहीं मिले थे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2022 5:29 PM IST / Updated: Jul 06 2022, 10:39 AM IST

नई दिल्ली। अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के तहत वायुसेना में शामिल होने के लिए देशभर के 7,49,899 युवक-युवतियों ने आवेदन दिया है। भारतीय वायु सेना की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि यह एक रिकॉर्ड है। 

इससे पहले कभी इतनी अधिक संख्या में आवेदन नहीं मिले थे। इससे पहले अधिकतम आवेदनों की संख्या 6,31,528 थी। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 जुलाई थी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 

 

 

यह है शेड्यूल
24 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा होगी। दूसरे चरण का एडमिट कार्ड 10 अगस्त को जारी किया जाएगा। 21 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक दूसरे चरण की परीक्षा कराई जाएगी। 29 अगस्त से 8 नवंबर 2022 तक मेडिकल टेस्ट होगा और फाइनल रिजल्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा।

हुए थे हिंसक विरोध प्रदर्शन 
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना सार्वजनिक किया था। इसके तहत 17 साल छह महीने से लेकर 21 साल के युवक-युवती सेना में भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं। सेना में शामिल होने वाले 25 फीसदी जवानों को नियमित सेवा में शामिल किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में युवकों ने उपद्रव किया था और ट्रेनों को जला दिया था। इसके बाद सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था।

यह भी पढ़ें- इस पिता-पुत्री ने एक साथ लड़ाकू विमान उड़ाकर रचा इतिहास, बेटी बचपन से देखती थी उड़ने का सपना

बाद में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भर्ती के समय अग्निवीरों को वरीयता देने जैसे कई कदमों की घोषणा की गई। वहीं, सशस्त्र बलों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नई भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन और आगजनी करने वालों को सेना में शामिल नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राफेल से लेकर F-22 तक, ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक 10 लड़ाकू विमान

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

जम्मू रीजन से आतंकियों के सफाये का मास्टर प्लान! Amit Shah की मौजूदगी में होगी अहम बैठक । Ajit Doval
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
अस्पताल में अनोखी शादी : पिता के सामने ICU में हुआ 2 बेटियों का निकाह #Shorts #Lucknow
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा