VIDEO: आसमान से गिरा सेना का हॉस्पिटल, मिनटों में मरीजों के इलाज को हुआ तैयार

Published : Aug 17, 2024, 06:05 PM ISTUpdated : Aug 17, 2024, 06:07 PM IST
portable hospital

सार

इंडियन एयर फोर्स ने अपने C-130J विमान से सेना का पोर्टेबल हॉस्पिटल जमीन पर गिराया। इसे चंद मिनटों में मरीज के इलाज के लिए तैयार कर दिया गया। यह एयरड्रॉप किया जाने वाला दुनिया का पहला हॉस्पिटल है।

नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) और इंडियन आर्मी (Indian Army) ने शनिवार को 15000 फीट की ऊंचाई से पोर्टेबल हॉस्पिटल को सफलतापूर्वक गिराया। जंग हो या प्राकृतिक आपदा यह हॉस्पिटल बहुत काम आएगा। इंडियन आर्मी के इस पोर्टेबल हॉस्पिटल को भारत में ही बनाया गया है। यह दुनिया का पहला हॉस्पिटल है, जिसे किसी विमान से जमीन पर गिराया जा सकता है। इसका नाम आरोग्य मैत्री हेल्थ क्यूब है।

 

 

प्रोजेक्ट BHISHM के तहत विकसित किया गया पोर्टेबल हॉस्पिटल

रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इन घरेलू ट्रॉमा केयर "क्यूब्स" का इस्तेमाल जरूरत वाली जगह पर ट्रॉमा केयर सुविधाएं देने के लिए किया जाता है। इससे सबसे दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोगों की जान बचाई जा सकती है। इन क्यूब्स को प्रोजेक्ट BHISHM (Bharat Health Initiative for Sahyog Hita and Maitri) के तहत विकसित किया गया है।

युद्ध हो या आपदा बहुत काम आएंगे ऐसे अस्पताल

युद्ध के समय घायल जवान की जान बचाने के लिए समय काफी मायने रखता है। कई बार जवान को हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता। इस पोर्टेबल हॉस्पिटल को विमान की मदद से जंग के मैदान के बेहद पास तक ले जाया जा सकता है। इससे घायल जवानों को वक्त रहते इलाज मिल सकेगा। भूकंप, बाढ़ और तूफान जैसे आपदा के समय भी इस हॉस्पिटल को प्रभावित इलाके में जल्द पहुंचाया जा सकेगा।

C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान ने गिराया हॉस्पिटल

टेस्ट के दौरान वायुसेना के मालवाहक विमान C-130J सुपर हरक्यूलिस ने हॉस्पिटल को पैराशूट की मदद से जमीन पर गिराया। इसके बाद सेना के जवानों ने इसे चंद मिनटों में ही मरीजों के इलाज के लिए तैयार कर दिया।

यह भी पढ़ें- Fact Check: पक्षी ने पहराया तिरंगा, जानें क्या है इस वायरल वीडियो का सच

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना की पैरा ब्रिगेड ने अपने एडवांस प्रिसिशन ड्रॉप उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए ट्रॉमा केयर क्यूब की सफल तैनाती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये हॉस्पिटल अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं। इनमें इमरजेंसी की स्थिति में जरूरी इलाज की सभी सुविधाएं हैं।

यह भी पढ़ें- ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने कही चीन को चुभने वाली बात, दिया ये प्लान

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला