LAC पर बढ़ती Tension के बीच आर्मी चीफ 2 दिन लद्दाख में डेरा डालेंगे; नहीं रुक रहीं चीन की हरकतें

Published : Oct 01, 2021, 10:42 AM ISTUpdated : Oct 01, 2021, 10:45 AM IST
LAC पर बढ़ती Tension के बीच आर्मी चीफ 2 दिन लद्दाख में डेरा डालेंगे; नहीं रुक रहीं चीन की हरकतें

सार

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर बढ़ते तनाव(tension) के बीच आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे(Army Chief Gen MM Naravane) 2 दिन लद्दाख में रहेंगे। वे सीमा पर सुरक्षा इंतजामों को परखेंगे।

नई दिल्ली.भारत-चीन सीमा विवाद(India-China border dispute) को लेकर फिर से चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि LAC के पास चीन सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। वहां बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी जुटा रहा है। इसी तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे(Army Chief Gen MM Naravane) 2 दिन लद्दाख में रहेंगे। वे सीमा पर सुरक्षा इंतजामों को परखेंगे।

ठंड के दिनों में सीमा पर घुसपैठ खतरा बढ़ जाता है
सर्दियों के मौसम के आगमन के साथ ही आर्मी चीफ की इस यात्रा का महत्व बढ़ जाता है। क्योंकि ठंड में लद्दाख का ज्यादातर क्षेत्र बर्फ के कारण देश के शेष हिस्सों से कट जाता है। एक अधिकारी ने कहा कि अपनी इस विजिट के दौरान आर्मी चीफ सबसे कठिन इलाके और मौसम की स्थिति को लेकर वहां तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें-दुश्मनों की हवाइयां उड़ाने आ गई आकाश Prime मिसाइल; सक्सेस रही टेस्टिंग

मई से लद्दाख सीमा पर तनाव है
पिछले मई से भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद चला आ रहा है। 15 जून को LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी झड़प भी हुई थी। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के भी 40 सैनिक मारे गए थे, लेकिन उसने इसकी पुष्टि नहीं की। बता दें कि लद्दाख के कई स्थानों जैसे-पैंगोंग त्सो के उत्तर और दक्षिण से, गोगरा हाइट्स सहित अन्य स्थानों से सैनिकों और मशीनों को हटाया गया था। हालांकि हॉट स्प्रिंग्स, डेमचोक और देपसांग पर बातचीत होनी बाकी है। दोनों देशों के बीच सैन्य कमांडर स्तर की अब तक कम से कम 12 दौर की वार्ता हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-मेक इन इंडिया: भारतीय सेना खरीदेगी 13165 करोड़ रुपयों के हथियार, 25 एएलएच मार्क III हेलीकॉप्टर की भी होगी खरीद

भारत हमेशा शांति की पहल करता आया है
30 सितंबर को जनरल नरवणे ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमावर्ती इलाकों के साथ स्थायी शांति के लिए सीमा समझौता होना चाहिए। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थायी शांति के लिए सीमा समझौता होना चाहिए, अन्यथा ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की सतर्कता के बारे में कहा, "आप इस बात की सराहना करेंगे कि सेना, नौसेना और वायु सेना-तीनों सेवाओं में से प्रत्येक की चुनौतियों का अपना सेट है। 

यह भी पढ़ें-Real Hero: ऐसे हैं कारगिल युद्ध में ऑपरेशन 'सफेद सागर' के जरिये PAK को खदेड़ने वाले IAF के नए चीफ VR चौधरी

सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा चीन; गोला-बारूद भी
उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर से लगे बॉर्डर पर पिछले महीने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(PLA) भारतीय सीमा में घुसी थी। अब खबर आ रही हैं कि चीन LAC पर सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। वो बड़ी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी इकट्ठा कर रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची(Arindam Bagchi) ने गुरुवार को दो टूक कहा कि भारत भी चीन की हरकतों पर पैनी नजर रखे हुए है। देश की सुरक्षा की पूरी तैयारी है। क्लिक करके पढ़ें विस्तार से

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान