कुलगाम में 2 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK-series rifles सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Published : Oct 04, 2023, 08:35 PM ISTUpdated : Oct 05, 2023, 09:34 AM IST
jammu kashmir encounter

सार

यह ऑपरेशन कुलगाम के कुज्जर क्षेत्र में चलाया गया। इंडियन आर्मी के चिनार कोर ने ऑपरेशन में आतंकवादियों के मार गिराए जाने की पुष्टि की है। 

Indian Army eliminated Two Terrorists: भारतीय सेना ने ज्वाइंट आपरेशन में जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों के पास से दो AK-series rifles और भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है। यह ऑपरेशन कुलगाम के कुज्जर क्षेत्र में चलाया गया। इंडियन आर्मी के चिनार कोर ने ऑपरेशन में आतंकवादियों के मार गिराए जाने की पुष्टि की है।

सेना ने दी जानकारी

इंडियन आर्मी चिनार कोर ने बताया कि सामान्य क्षेत्र कुज्जर में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में इंटेलीजेंस एजेंसियों ने इनपुट दिया था। इसके बाद इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस व इंटेलीजेंस एजेसियों के सहयोग से ऑपरेशन शुरू किया। इस आपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकियों के पास से एके सीरीज के राइफल्स, काफी मात्रा में विस्फोटक सहित तमाम युद्ध सामग्री बरामद किए गए हैं।

PREV

Recommended Stories

12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक
लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट