
Indian Army eliminated Two Terrorists: भारतीय सेना ने ज्वाइंट आपरेशन में जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों के पास से दो AK-series rifles और भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है। यह ऑपरेशन कुलगाम के कुज्जर क्षेत्र में चलाया गया। इंडियन आर्मी के चिनार कोर ने ऑपरेशन में आतंकवादियों के मार गिराए जाने की पुष्टि की है।
सेना ने दी जानकारी
इंडियन आर्मी चिनार कोर ने बताया कि सामान्य क्षेत्र कुज्जर में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में इंटेलीजेंस एजेंसियों ने इनपुट दिया था। इसके बाद इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस व इंटेलीजेंस एजेसियों के सहयोग से ऑपरेशन शुरू किया। इस आपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकियों के पास से एके सीरीज के राइफल्स, काफी मात्रा में विस्फोटक सहित तमाम युद्ध सामग्री बरामद किए गए हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.