3 जवानों की शहादत के बदले भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के 11 सैनिक, दुश्मन के कई लॉन्च पैड किए तबाह

शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में BSF और आर्मी के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 नागरिकों की भी मौत हुई है। बदले में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सैनिक मारे गए और कई लॉन्च पैड तबाह हो गए। इसके अलावा 12 पाकिस्तानी जवान घायल भी हुए हैं।

श्रीनगर। दिवाली (Diwali) से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर सीजफायर (Ceasefire Violation) का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में BSF और आर्मी के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 नागरिकों की भी मौत हुई है। बाद में सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 3 कमांडो और 5 जवान ढेर कर दिए। बाद में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में दुश्मन के सात से आठ जवान मार गिराए। पाकिस्तान की तरफ से मारे गए जवानों में 2-3 एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं। भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी बंकरों को भी तबाह कर दिया है। इसके अलावा फ्यूल डम्प और लॉन्च पैड भी तबाह किए गए हैं। करीब 12 पाकिस्तानी सैनिक जवाबी कार्रवाई में घायल हुए हैं। हफ्ते में दूसरी बार पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर...

Latest Videos

भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब :
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर तक के इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसका हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ, केरन, गुरेज सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन किया। कुपवाड़ा से लेकर बारामूला तक पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है। इस हफ्ते ये दूसरी बार है, जब पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है।

बीएसएफ के राकेश डोवाल शहीद :
पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में पहले बीएसएफ एसआई राकेश डोवाल शहीद हुए। बाद में सेना के दो अन्य जवान भी इस गोलाबारी में शहीद हो गए। वहीं, 4 आम नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है। पाकिस्तान की फायरिंग में सीमा के पास बसे एक घर को भी नुकसान पहुंचा है, जबकि एक महिला भी घायल हो गई है। 

पीपुल्स कांग्रेस के सज्जाद लोन ने जताई चिंता :
इस घटना पर पीपुल्स कांग्रेस के नेता सज्जाद लोन ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि, पुंछ उरी और तंगधार (कुपवाड़ा) में गोलाबारी में निर्दोषों की जान चली गई है। उम्मीद है प्रशासन घायल परिवारों को मदद मुहैया कराएगा। वहीं, कर्नल राजेश कालिया के मुताबिक, शुक्रवार को LOC स्थित केरन सेक्टर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं। इसके बाद ही सभी जवानों को अलर्ट कर दिया गया था। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया। आशंका है कि सीजफायर की आड़ में पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह