आयरन मैन की तरह हवा में उड़कर दुश्मनों का सफाया करेंगे भारतीय सेना के जवान, चीन सीमा पर निगरानी होगी मजबूत

आने वाले दिनों में भारतीय सेना (Indian Army) के जवान आयरन मैन की तरह हवा में उड़कर दुश्मनों का सफाया करेंगे। इसके लिए सेना द्वारा 48 जेटपैक सूट खरीदा जा रहा है। इससे चीन से लगी सीमा पर निगरानी मजबूत होगी।

नई दिल्ली। अब वह दिन दूर नहीं जब भारतीय सेना (Indian Army) के जवान हॉलीवुड फिल्म आयरन मैन के हीरो की तरह हवा में उड़ेंगे और दुश्मनों का सफाया करेंगे। इसके लिए सेना जेटपैक सूट खरीदने जा रही है। सीमा पर दुश्मन देश के साथ होने वाली लड़ाई हो या आतंकियों के खिलाफ जंग, यह हर तरह के ऑपरेशन में काम आएगा।

चीन से लगी सीमा पर तैनात जवानों के लिए यह जेटपैक सूट काफी लाभदायक साबित होगा। इसकी मदद से जवानों को तेजी से मोर्चे पर भेजा जा सकता है। इससे सीमा की निगरानी करने में भी मदद मिलेगी। इस जेटपैक सूट को ब्रिटिश कंपनी ग्रेविटी इंडस्ट्रीज ने तैयार किया है। भारतीय सेना सूट को टेस्ट कर रही है। आगरा में इंडियन आर्मी एयरबोर्न ट्रेनिंग स्कूल (AATS) में सूट का टेस्ट किया गया।

Latest Videos

 

 

ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के संस्थापक ने दिया डेमो

इंडियन एयरोस्पेस डिफेंस न्यूज ने ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के संस्थापक रिचर्ड ब्राउनिंग को अपने जेटपैक सिस्टम का डेमो देते हुए और आगरा में उड़ते हुए वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में ब्राउनिंग को इमारतों के ऊपर उड़ते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने एक सूट पहन रखा है। उसमें तीन जेट इंजन हैं। एक इंजन पीठ पर और दो दोनों हाथों पर हैं। इसकी मदद से वह हवा में उड़ते हैं।

यह भी पढ़ें- भारत-इटली मिलकर करेंगे हथियारों का विकास और निर्माण, PM मोदी ने इतालवी कंपनियों को दिया इंडिया आने का न्योता

सेना को है 48 जेटपैक सूट की जरूरत

भारतीय सेना फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के जरिए आपातकालीन खरीद के तहत 48 जेटपैक सूट खरीदने वाली है। जेटपैक सूट खरीदने के बाद सेना के जवानों को इसके इस्तेमाल की ट्रेनिंग आगरा के AATS में दी जाएगी। जेटपैक सूट खरीदने से एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर सेना की निगरानी और मजबूत होगी। इससे जवानों को मिनटों में ऐसे दुर्गम जगहों पर भेजा जा सकता है जहां पहले जाने में घंटों लगते थे।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का ऐलान- अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, किसी से साथ नहीं करेंगी गठबंधन

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द