माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के यूजर्स हो जाएं सावधान, एक गलती पड़ सकती है भारी, भारत सरकार ने जारी की 'हाई रिस्क' वार्निंग

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और ऑफिस जैसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने वाले लोग अगर सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं करते हैं तो यह गलती उन्हें भारी पर सकती है। भारत सरकार ने इस संबंध में 'हाई रिस्क' वार्निंग जारी किया है।

नई दिल्ली। लैपटॉप हो या डेस्कटॉप कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी से वाकिफ होंगे। टेक्नोलॉजी क्षेत्र की यह बहुत बड़ी कंपनी है। इसके द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों को अब सावधान हो जाने की जरूरत है। सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं करने की गलती से यूजर को भारी नुकसान हो सकता है। भारत सरकार ने साइबर अटैक की संभावना को देखते हुए 'हाई रिस्क' वार्निंग जारी किया है।

दुनिया भर में कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में सबसे अधिक माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूज होता है। वहीं, अधिकतर लोग रोज के काम के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर निर्भर रहते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट और आउटलुक जैसे कई उपयोगी ऐप शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में इन ऐप्प पर हमारी निर्भरता बढ़ी है। इनपर हम अपनी निजी जानकारियां अधिक शेयर करने लगे हैं।

Latest Videos

सॉफ्टवेयर और ऐप्स अपडेट करना है जरूरी

माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर और ऐप्स काफी विश्वसनीय होते हैं। कंपनी नियमित अंतराल पर सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती है ताकि यूजर को साइबर अटैक के खतरे से बचाया जा सके। कुछ यूजर काम करने में आसानी के चलते अपने सॉफ्टवेयर या ऐप्स को अपडेट नहीं करते, जिसके चलते उनके साइबर अटैक का शिकार होने की आशंका बढ़ जाती है। साइबर अटैक की ऐसी कई सूचनाएं मिलने के बाद भारत सरकार ने चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें- 20 तरह की नौकरियां खतरें में : CHAT GPT ने खुद बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस किन जॉब्स की जगह ले सकता है

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अधिक काम करने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर और ऐप्स में हैकरों द्वारा सेंधमारी की कई घटनाएं सामने आईं हैं। किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए यूजर को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दिए गए उचित पैच इस्तेमाल करने चाहिए।

यह भी पढ़ें- CHAT GPT गूगल से भी आगे? जानें क्यों खतरनाक हो सकती हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी ऐसी तकनीक

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit