इस साल मानसून में होगी सामान्य बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Published : Apr 14, 2022, 05:34 PM IST
इस साल मानसून में होगी सामान्य बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

सार

भारतीय मौसम विभाग (Indian meteorological department) ने मानसून के दौरान 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग मई 2022 के अंतिम सप्ताह में अपडेट पूर्वानुमान जारी करेगा।

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (Indian meteorological department) ने गुरुवार को इस साल जुलाई से सितंबर के महीनों के बीच "सामान्य" बारिश की भविष्यवाणी की है। सामान्य वर्षा की सामान्य सीमा दीर्घावधि औसत (एलपीए) का 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत है।

आईएमडी ने 2022 दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन वर्षा के लिए पहला लंबी दूरी का पूर्वानुमान (एलआरएफ) जारी किया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम (जुलाई से सितंबर) के दौरान पूरे देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है। मात्रात्मक रूप से मानसून मौसमी वर्षा एलपीए का 99 प्रतिशत होने की संभावना है, जिसमें मॉडल त्रुटि +-5 प्रतिशत है।

आईएमडी ने कहा कि 1971-2020 की अवधि के लिए पूरे देश में मौसमी वर्षा का एलपीए 87 सेमी है। भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में ला नीना (La Nina) की स्थिति प्रबल है। नवीनतम मानसून मिशन जलवायु पूर्वानुमान प्रणाली (एमएमसीएफएस) और अन्य जलवायु मॉडल पूर्वानुमान इंगित करते हैं कि ला नीना की स्थिति मानसून के मौसम के दौरान जारी रहने की संभावना है। आईएमडी मई 2022 के अंतिम सप्ताह में मानसून के मौसम की वर्षा के लिए अपडेट पूर्वानुमान जारी करेगा।

पश्चिमी विक्षोभ लाएगा गर्मी से राहत, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना
दूसरी ओर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और लू से कुछ राहत मिलने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल से सक्रिय होने जा रहा है। आईएमडी ने भविष्यवाणी की कि उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी की लहर का प्रमुख चरण समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को कोरोना, लागू होगी नई गाइडलाइन; फीस वृद्धि पर डिप्टी सीएम ने दिया ये जवाब 

मौसम विभाग ने कहा कि बादलों की उपस्थिति बढ़ने से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से लू से कुछ राहत मिलेगी। गर्मी का सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली में 9, 10 और 11 अप्रैल को देखा गया। यह अप्रैल के पहले 15 दिनों में पिछले 72 सालों में सबसे ज्यादा था। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 14 अप्रैल तक बारिश की संभावना है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 13 से 17 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना है। वहीं, पंजाब, दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 15 अप्रैल से लू चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- ऐसा दिखता है भारत का अनूठा प्रधानमंत्री म्यूजियम, PM मोदी ने एक-एक चीज ध्यान से देखी, आप भी देखें खास Pics

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए