फंसे हुए छात्रों को निकालने 4 मंत्री यूक्रेन बार्डर जाएंगे, PM मोदी ने 24 घंटे में दो बार की हाई लेवल मीटिंग

Published : Feb 28, 2022, 12:57 PM ISTUpdated : Feb 28, 2022, 02:58 PM IST
फंसे हुए छात्रों को निकालने 4 मंत्री यूक्रेन बार्डर जाएंगे, PM मोदी ने 24 घंटे में दो बार की हाई लेवल मीटिंग

सार

Indian Students in Ukraine : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर यूक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने इन छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से निकालने के लिए चार मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। ये मंत्री विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन के बॉर्डर तक जाएंगे और पड़ोसी देशों के जरिये अपने छात्रों को निकालेंगे। 

नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students in ukraine) को लाने के मिशन पर मोदी सरकार (Modi government) तेजी से काम कर रही है। सोमवार को पीएम मोदी ने मंत्रियों के साथ एक बैठक की। इसमें तय किया गया कि सरकार छात्रों और फंसे हुए भारतीयों की निकासी के लिए चार मंत्रियों को यूक्रेन के बॉर्डर तक भेजेगी। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजिजू और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह निकासी मिशन में कोऑर्डिनेशन और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के बॉर्डर तक जाएंगे। ये मंत्री भारत के विशेष दूत के तौर पर वहां जाएंगे। सिंधिया रोमानिया और माल्डोवा से छात्रों को निकालने का काम देखेंगे, जबकि रिजिजू स्लोवाकिया जाएंगे। हरदीप पुरी हंगरी और वीके सिंह पोलैंड से छात्रों की निकासी सुनिश्चित करेंगे।  

मोदी ने कहा- छात्रों को निकालना हमारी प्राथमिकता



पीएम मोदी ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को लेकर पिछले 24 घंटों में दो बार हाई लेवल की बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय नागरिकों की निकासी पर जोर दिया। रविवार शाम उत्तर प्रदेश से लौटने के बाद प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और कई वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ दो घंटे की लंबी बैठक की थी। सोमवार को उन्होंने एक और बैठक की। बैठक में पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें निकालना देश की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को पोलैंड ने दी बड़ी राहत, बिना वीजा देश में दाखिल होने की इजाजत

ऑपरेशन गंगा के जरिये पड़ोसी देशों से वापस आ रहे छात्र

फंसे भारतीयों को निकालने में तेजी लाने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने संघर्षग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया है। एयर इंडिया द्वारा "ऑपरेशन गंगा" के तहत विशेष उड़ानें संचालित की जा रही हैं। इस बीच आज सुबह यू्क्रेन से भारतीयों को लेकर पांचवी फ्लाइट दिल्ली पहुंची। इसमें 249 छात्र थे। एक अन्य फ्लाइट बुडापेस्ट से 240 भारतीयों को लेकर उड़ चुकी है। 

यह भी पढ़ें रूस यूक्रेन जंग: विदेश मंत्री जयशंकर ने हंगरी और मोलदोवा से की बात, मांगी-भारतीयों को निकालने में मदद
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine war:हरियाणा-पंजाब के बच्चे मेडिकल की पढ़ाई के लिए क्यों जाते हैं यूक्रेन,Inside Story में जानें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत