शादी का सीजन: 35 दिनों में 48 लाख से ज़्यादा शादियां

व्यापारियों के संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का कहना है कि इससे लगभग छह लाख करोड़ रुपये बाजार में आने की संभावना है।

नई दिल्ली: भारत में अब शादियों का सीजन है। आज से 16 दिसंबर तक 48 लाख से ज़्यादा शादियां होने वाली हैं। व्यापारियों के संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का कहना है कि इससे लगभग छह लाख करोड़ रुपये बाजार में आने की संभावना है। 

पिछले साल नवंबर-दिसंबर में जहां 11 दिन शुभ मुहूर्त थे, वहीं इस साल 18 दिन हैं। इससे बाजार में और पैसा आएगा। 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 नवंबर और 4, 5, 9, 10, 11 दिसंबर को सबसे ज़्यादा शादियां होंगी। इसके बाद जनवरी 2025 के मध्य में शादी का सीजन फिर से शुरू होगा और मार्च तक चलेगा।

Latest Videos

CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि शादियों का सीजन कपड़ा, गहने, घरेलू सामान, हॉल, होटल, इवेंट मैनेजमेंट, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी जैसे कई क्षेत्रों को बढ़ावा देगा। कुछ लोग शादी पर तीन लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये या उससे भी ज़्यादा खर्च करते हैं। लगभग 10 लाख से ज़्यादा शादियों में तीन लाख रुपये खर्च किए जाते हैं, जबकि 50 लाख रुपये खर्च वाली 50,000 से ज़्यादा शादियां होंगी। एक करोड़ या उससे ज़्यादा खर्च वाली भी 50,000 से ज़्यादा शादियां होंगी। 

नई पीढ़ी में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन बढ़ रहा है। राजस्थान, गोवा, उदयपुर देश के सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल हैं, जबकि थाईलैंड, बाली, दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थल भी पसंद किए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस