India Clean Transportation Summit 2023: भारत के परिवहन समाधान के लिए दुनिया के दिग्गजों ने किया मंथन

इंपीरियल होटल में इस समिट का आयोजन किया गया। जी20 और बी20 इनिशिएटिव में शामिल दिग्गजों ने स्वच्छ ट्रांसपोर्ट समिट में शिरकत करते हुए अपने विचार रखे।

G20 Summit: भारत स्वच्छ परिवहन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। भारत के जी20 सचिवालय ने द इंटरनेशनल काउंसिल ऑन क्लीन ट्रांसपोर्टेशन (आईसीसीटी) के साथ पार्टनरशिप में सोमवार को समिट का आयोजन किया। समिट में देश की सीरियस ट्रांसपोर्टेशन समाधान, भविष्य की चुनौतियों पर मंथन किया गया।

उद्योग और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र के दिग्गजों ने किया मंथन

Latest Videos

इंपीरियल होटल में इस समिट का आयोजन किया गया। जी20 और बी20 इनिशिएटिव में शामिल दिग्गजों ने स्वच्छ ट्रांसपोर्ट समिट में शिरकत करते हुए अपने विचार रखे। इस आयोजन में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट फोरम (आईटीएफ) और राहगिरी फाउंडेशन जैसे प्रमुख दिग्गजों की भागीदारी रही। इंटरनेशनल लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने इस समिट में अपनी बातें रखी और चुनौतियों के तमाम समाधान सुझाए।

जीरो-कार्बन एमिशन की दिशा में कारगर कदम

भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताया कि शिखर सम्मेलन ने स्वच्छ और अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए हमारे देश की आकांक्षाओं के अनुरुप एक महत्वपूर्ण पहल की है। शिखर सम्मेलन के नेताओं ने माना कि इलेक्ट्रिक वाहनों सहित ट्रांसपोर्टेशन के अन्य सिस्टम्स पर जोर देना होगा जो जीरो-कार्बन एमिशन की दिशा में कारगर हो।

नीति आयोग के सीनियर एडवाइजर सुधेंदु सिन्हा ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के नतीजों में भारत और वैश्विक समुदाय के लिए एक उज्जवल और अधिक टिकाऊ कल सुनिश्चित करने नीतियों, प्रथाओं और उद्योगों को नया आकार देने की क्षमता है।

समिट में ICCT इंडिया के भारत प्रबंध निदेशक अमित भट्ट ने कहा कि हम भारत स्वच्छ परिवहन शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी करने पर रोमांचित हैं। भारत के G20 सचिवालय और सम्मानित भागीदारों के साथ हमारे सहयोगी प्रयासों के माध्यम से, हम स्थापित कर रहे हैं परिवर्तनकारी संवादों, स्थिरता को बढ़ावा देने, नवीन रणनीतियों को विकसित करने के लिए मंच डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा।

देश का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार

भारत के आर्थिक विकास में परिवहन क्षेत्र का बड़ा योगदान है। देश का परिवहन क्षेत्र, विश्वस्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है। बढ़ती आबादी और विविध उद्योगों के साथ, यह क्षेत्र रोजगार सृजन, इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट और बिजनेस एक्टीविटीज पर बड़ा प्रभाव डालता है। हालांकि, वायुप्रदूषण से जूझ रहे इस क्षेत्र को ट्रैफिक समस्याओं ने भी प्रभावित किया। भारत स्वच्छ परिवहन शिखर सम्मेलन, इन चुनौतियों का समाधान खोजने के प्रयास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो सकता।

यह भी पढ़ें:

Shameful: दलितों को उल्टा लटका कर लाठियों से बुरी तरह पीटा, बकरी चुराने के संदेह में बर्बरता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts