13 साल के 13 बड़े रेल एक्सीडेंट: लील गईं 700 के करीब जिंदगियां...

सार

भारत में पिछले 13 सालों में कई बड़े ट्रेन हादसे हुए हैं जिनमें सैकड़ों लोगों की जान गई है। इस लेख में हम 2011 से लेकर अब तक हुए 13 बड़े ट्रेन हादसों के बारे में जानेंगे।

Train Accidents in India: बिहार में रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गया। संयोग अच्छा था कि जानमाल की हानि नहीं हुई। भारत में 13 सालों में हुए 13 बड़े ट्रेन हादसों ने सैकड़ों जिंदगियों को लील लिया। आईए जानते हैं देश के 13 बड़े ट्रेन एक्सीडेंट्स के बारे में…

  • 7 जुलाई, 2011: यूपी में एटा जिले के पास छपरा-मथुरा एक्सप्रेस बस से जा टकराई थी। इस हादसे में करीब 70 लोगों की मौत हुई थी। यह हादसा अनमैन्ड क्रासिंग पर देर रात करीब 1:55 बजे हुआ था।
  • 30 जुलाई, 2012: दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में नेल्लोर के पास आग लग गई थी। इस हादसा में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
  • 26 मई 2014: यूपी के संत कबीर नगर में गोरखपुर पहुंचने के पहले गोरखधाम एक्सप्रेस खलीलाबाद स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी।
  • 4 अगस्त, 2015: मध्यप्रदेश के हरदा के निकट कामायनी और जनता एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। इसमें 37 लोगों की मौत हुई थी। यह हादसा पटरी पर बारिश का पानी भरने से हुआ था।
  • 20 मार्च, 2015: देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस यूपी के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई थी। ट्रेन का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर जाने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
  • 20 नवंबर, 2016: इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19321 कानपुर के पुखरायां के पास बपटरी होने से कम से कम 150 यात्रियों की मौत हो गई थी।
  • 19 अगस्त, 2017: हरिद्वार और पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास हादसे का शिकार बनी थी। ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें 21 यात्रियों की मौत हो गई थी।
  • 23 अगस्त, 2017: दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस के 9 डिब्बे उत्तर प्रदेश के औरैया के पास पटरी से उतर गए थे। हादसे में 70 लोग घायल हुए थे।
  • 13 जनवरी, 2022: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी।
  • 2 अप्रैल, 2023: सीट को लेकर हुए विवाद में केरल के कोरापुझा रेलवे पुल के पास अलप्पुझा-कन्नूर एग्जिक्यूविटव एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगा दी गई थी। आरोपी शाहरुख सैफी ने ज्वलनशील लिक्विड उड़ेलकर सहयात्रियों को आग लगा दी थी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।
  • 2 जून 2023: ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल ट्रेन एक्सप्रेस, एक मालगाड़ी और यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसा में 288 लोगों की मौत हुई और 1000 से अधिक घायल हुए। यह भारत के सबसे भयानक ट्रेन हादसों में से एक था।
  • जनवरी 2024: कनार्टक में बेंगलुरू के पास बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई जिससे करीब 50 लोग घायल हुए और 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हादसे का मुख्य कारण ट्रेन की रफ्तार और सिग्नल में तकनीकी खराबी को बताया गया।

यह भी पढ़ें:

Latest Videos

बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा: 2 हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस, कूदने लगे यात्री

Share this article
click me!

Latest Videos

JD Vance को लगाया गले-बच्चों को दुलारा...US Vice President का PM Modi ने किया जोरदार वेलकम
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति