सार

बिहार में पटना जा रही मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच हुआ यह हादसा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बक्सर. बिहार से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। जहां पटना जा रही मगध एक्सप्रेस रविवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कपलिंग टूटने से गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। अच्छी बात यह है कि इस एक्सीडेंट में किसी की जान नहीं गई है। ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मगध एक्सप्रेस ट्रेन का हादसा रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच हुआ

दरअसल, यह ट्रेन हादसा रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच हुआ, जहां ट्रेन की अचानक से कपलिंग टूट गई। इसके बाद पीछे के कुछ डिब्बों को छोड़ कर इंजन बाकी डिब्बों के साथ आगे निकल गई। वहीं हादसा होते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और छूट गई बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वह चीखने-चिल्लाने लगे। वहीं आगे निकली बोगी कुछ दूर तक ट्रैक पर दौड़ने के बाद रूक गई।

मगध एक्सप्रेस ट्रेन 13 कोच आगे निकले और 9 पीछे रह गए

बता दें कि इंजन के साथ 13 कोच आगे निकल गए, जबकि 9 पीछे रह गए। जैसे ही लोको पायटल को इसकी जानकारी लगी तो उसने तुरंत इमरजैंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोका। करीब 70 मीटर दूर जाकर ट्रेन रूकी इसके बाद रेलवे के अधिकारियों को हादसे की सूचना दी। जिससे मौके पर पहुंचे अफसरों ने ट्रेन की खामियों को दुरुस्त करवाया और कुछ देर बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

हादसा होते ही खिड़कियों से कूदने लगे यात्री

हादसे की खबर लगते ही ट्रेन में बैठे कई यात्री इस तरह डर गए कि वह खिड़कियों से कूदने लगे। इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। तो वहीं कई यात्रियों में गेट से निकलते वक्त धक्कामुक्की भी हुई। हालांकि खबर लगते ही रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा और लोगों को शांत कराया।