एयर इंडिया में जॉब इंटरव्यू देने के लिए इस एयरलाइन्स के कर्मचारी छुट्टी पर, 55 प्रतिशत उड़ानें लेट, मचा हड़कंप

कंपनी सूत्रों की मानें तो बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार छुट्टी ली और एयर इंडिया के भर्ती अभियान के लिए चले गए। उद्योग के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया के भर्ती अभियान का दूसरा चरण शनिवार को आयोजित किया गया था।

नई दिल्ली। देशभर में हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने वाली इंडिगो एयरलाइन्स कंपनी (Indigo airlines) के उड़ान काफी देरी से हो रहे हैं। इंडिगो के अधिकतर कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने की वजह से कंपनी की फ्लाइट सर्विसेस बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। क्रू मेंबर्स की अनुपलब्धता के कारण इंडिगो एयरलाइन का संचालन देश भर में प्रभावित हुआ और इसकी कई उड़ानों में देरी का सामना करना पड़ा है। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को इंडिगो की केवल 45 फीसदी उड़ानें समय पर संचालित हो पाईं। 55 प्रतिशत फ्लाइट देर से गंतव्य तक पहुंची। 

एयर इंडिया कर रहा भर्ती, छुट्टी लेकर कर्मचारी दे रहे इंटरव्यू

Latest Videos

कंपनी सूत्रों की मानें तो बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार छुट्टी ली और एयर इंडिया (Air India) के भर्ती अभियान के लिए चले गए। उद्योग के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया के भर्ती अभियान का दूसरा चरण शनिवार को आयोजित किया गया था और बीमार छुट्टी लेने वाले इंडिगो के अधिकांश केबिन क्रू सदस्य इसके लिए गए थे।

विमानन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय या डीजीसीए ने भारी देरी पर एयरलाइन से स्पष्टीकरण मांगा है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इंडिगो के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया है और देश भर में भारी उड़ान देरी के पीछे स्पष्टीकरण मांगा है।

1600 के आसपास फ्लाइट्स सर्विस है इंडिगो की

बजट में फ्लाइट सेवा देने वाली कंपनी करीब 1600 से अधिक फ्लाइट्स संचालित करती हैं। डोमेस्टिक व इंटरनेशनल आधार पर प्रतिदिन यह फ्लाइट्स संचालित होती है। शनिवार को इनमें से आधी से अधिक यानी करीब 55 प्रतिशत उड़ानें देरी से हुई। हालांकि, इंडिगो ने अभी तक बयान जारी नहीं किया है कि क्यों उसकी फ्लाइट्स में देरी हुई है। दरअसल, महामारी की शुरुआत में लगाए गए वेतन में लगातार कटौती को लेकर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें:

भारत में लंबे समय तक शासन करने वाली पार्टियों के पतन का मजाक नहीं बनाएं, सीख लें: पीएम मोदी

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: अग्निपथ योजना की सराहना के साथ गरीब कल्याण संकल्प प्रस्ताव पास

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'