इमरजेंसी फ्रिक्वेंसी पर IndiGo के पायलटों ने वेतन बहाली को लेकर कहे अपशब्द, खोना पड़ सकता है लाइसेंस

कोरोना से पहले का वेतन बहाल करने में देरी से नाराज इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) के सात पायलटों ने उड़ान के दौरान इमरजेंसी रेडियो फ्रिक्वेंसी पर प्रबंधन को लेकर अपशब्द कहे। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दोषी पाए जाने पर पायलट अपना लाइसेंस खो सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2022 3:27 PM IST

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) के सात पायलटों ने उड़ान के दौरान इमरजेंसी रेडियो फ्रिक्वेंसी पर वेतन बहाली को लेकर बात की और प्रबंधन के संबंध में अपशब्द कहे। ये पायलट कोरोना से पहले के अपने वेतन को बहाल करने में देरी से असंतुष्ट थे। इन्होंने विमान उड़ाते समय रेडियो पर वरिष्ठ प्रबंधन के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) द्वारा घटना के बारे में सतर्क किए जाने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना 9 अप्रैल को हुई जब इंडिगो पायलटों का एक समूह 121.5 मेगाहर्ट्ज आवृत्ति पर कोविड पूर्व ​​वेतन की बहाली में देरी पर अपनी नाखुशी व्यक्त कर रहा था। यह फ्रिक्वेंसी आम तौर पर नागरिक संकट या आपातकालीन उपयोग के लिए आरक्षित है।

Latest Videos

लाइसेंस खो सकते हैं पायलट
अधिकारी ने कहा ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने घटना के बारे में डीजीसीए को सूचित किया। डीजीसीए अनुशासनहीनता अधिनियम के तहत इसे गंभीर मामले के रूप में देख रहा है। यह पायलटों के प्रशिक्षण के मौलिक हिस्से का उल्लंघन है। हमने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दोषी साबित होने पर पायलट अपना लाइसेंस खो सकते हैं।

संकट के समय किया जाता है 121.5 मेगाहर्ट्ज फ्रिक्वेंसी का उपयोग 
बता दें कि 121.5 मेगाहर्ट्ज फ्रिक्वेंसी का उपयोग संकट के मामले में सीमा के भीतर किसी भी हवाई यातायात नियंत्रण सुविधा से संपर्क करने के लिए किया जाता है। इस फ्रिक्वेंसी पर हुई बातचीत पर गंभीरता से नजर रखी जाती है और इसे रिकॉर्ड में रखा जाता है। पायलटों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे आपातकालीन सेवाओं की पवित्रता बनाए रखें। 

यह भी पढ़ें- पेट्रोल ही नहीं, गैर भाजपाई राज्य हवाई फ्यूल पर भी निचोड़कर VAT वसूलते हैं, अब मंत्री हरदीप पुरी ने कही ये बात

दुनिया भर में विमानन नियामक 121.5 फ्रिक्वेंसी के उल्लंघन या दुरुपयोग के बारे में बहुत गंभीर हैं और ऐसे किसी भी मामले में भारी जुर्माना लगाया जाता है। इंडिगो एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना हुई और नियामक द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: मुख्य आरोपी फरीद को दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया, भीड़ पर चलाई थी गोली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन