इमरजेंसी फ्रिक्वेंसी पर IndiGo के पायलटों ने वेतन बहाली को लेकर कहे अपशब्द, खोना पड़ सकता है लाइसेंस

Published : Apr 28, 2022, 08:57 PM IST
इमरजेंसी फ्रिक्वेंसी पर IndiGo के पायलटों ने वेतन बहाली को लेकर कहे अपशब्द, खोना पड़ सकता है लाइसेंस

सार

कोरोना से पहले का वेतन बहाल करने में देरी से नाराज इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) के सात पायलटों ने उड़ान के दौरान इमरजेंसी रेडियो फ्रिक्वेंसी पर प्रबंधन को लेकर अपशब्द कहे। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दोषी पाए जाने पर पायलट अपना लाइसेंस खो सकते हैं।

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) के सात पायलटों ने उड़ान के दौरान इमरजेंसी रेडियो फ्रिक्वेंसी पर वेतन बहाली को लेकर बात की और प्रबंधन के संबंध में अपशब्द कहे। ये पायलट कोरोना से पहले के अपने वेतन को बहाल करने में देरी से असंतुष्ट थे। इन्होंने विमान उड़ाते समय रेडियो पर वरिष्ठ प्रबंधन के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) द्वारा घटना के बारे में सतर्क किए जाने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना 9 अप्रैल को हुई जब इंडिगो पायलटों का एक समूह 121.5 मेगाहर्ट्ज आवृत्ति पर कोविड पूर्व ​​वेतन की बहाली में देरी पर अपनी नाखुशी व्यक्त कर रहा था। यह फ्रिक्वेंसी आम तौर पर नागरिक संकट या आपातकालीन उपयोग के लिए आरक्षित है।

लाइसेंस खो सकते हैं पायलट
अधिकारी ने कहा ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने घटना के बारे में डीजीसीए को सूचित किया। डीजीसीए अनुशासनहीनता अधिनियम के तहत इसे गंभीर मामले के रूप में देख रहा है। यह पायलटों के प्रशिक्षण के मौलिक हिस्से का उल्लंघन है। हमने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दोषी साबित होने पर पायलट अपना लाइसेंस खो सकते हैं।

संकट के समय किया जाता है 121.5 मेगाहर्ट्ज फ्रिक्वेंसी का उपयोग 
बता दें कि 121.5 मेगाहर्ट्ज फ्रिक्वेंसी का उपयोग संकट के मामले में सीमा के भीतर किसी भी हवाई यातायात नियंत्रण सुविधा से संपर्क करने के लिए किया जाता है। इस फ्रिक्वेंसी पर हुई बातचीत पर गंभीरता से नजर रखी जाती है और इसे रिकॉर्ड में रखा जाता है। पायलटों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे आपातकालीन सेवाओं की पवित्रता बनाए रखें। 

यह भी पढ़ें- पेट्रोल ही नहीं, गैर भाजपाई राज्य हवाई फ्यूल पर भी निचोड़कर VAT वसूलते हैं, अब मंत्री हरदीप पुरी ने कही ये बात

दुनिया भर में विमानन नियामक 121.5 फ्रिक्वेंसी के उल्लंघन या दुरुपयोग के बारे में बहुत गंभीर हैं और ऐसे किसी भी मामले में भारी जुर्माना लगाया जाता है। इंडिगो एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना हुई और नियामक द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: मुख्य आरोपी फरीद को दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया, भीड़ पर चलाई थी गोली

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?