
Indigo Crisis Day 7 Updates: इंडिगो फ्लाइट संकट लगातार सातवें दिन भी जारी है। सोमवार 8 दिसंबर को एयरलाइन ने करीब 500 फ्लाइट्स रद्द की हैं। इनमें दिल्ली और बेंगलुरु सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहा 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि संकट से जूझ रही इंडिगो एयरलाइन ने 21 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच कैंसिल हुई फ्लाइट्स के लिए ग्राहकों को ₹827 करोड़ का रिफंड दिया है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसिल होने से अब तक 5.8 लाख से अधिक ग्राहक प्रभावित हुए हैं।
राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसिल होने के संकट के लिए इंडिगो का इंटर्नल सिस्टम जिम्मेदार था। इंडिगो के एविएशन इंडस्ट्री में 60% से ज्यादा मार्केट शेयर रखने को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि अब एविएशन में और ज्यादा कंपनियों को लाना चाहते हैं। इंडिगो संकट पर कड़ा रुख अपनाते हुए नायडू ने कहा कि जांच के बाद इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ की गई कार्रवाई दूसरी एयरलाइंस के लिए एक मिसाल बनेगी।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कहा कि इंडिगो की उड़ानों में यह रुकावट मुख्य रूप से फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) में कमी की वजह से हुई, जिसके तहत नए पायलट आराम नियमों को 1 नवंबर, 2025 को लागू किया गया। DGCA ने बड़े पैमाने पर हुई इस गड़बड़ी को लेकर इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, और उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। हालांकि, एयरलाइन द्वारा जवाब देने के लिए और समय मांगने के बाद विमानन नियामक ने उन्हें 24 घंटे का अतिरिक्त समय दिया।
रविवार को इंडिगो की लगभग 650 उड़ानें रद्द की गई थीं, जबकि कई अन्य को रीशेड्यूल किया गया। गौरतलब है कि एयरलाइन ने पिछले मंगलवार से अब तक 2,000 से अधिक फ्लाइट रद्द की हैं।
इंडिगो एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि 10 दिसंबर तक ऑपरेशन सामान्य होने की उम्मीद है। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो बीते 2 दिसंबर से ही एक बड़े ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है, जिसके कारण पिछले मंगलवार से ही फ्लाइट्स बड़े पैमाने पर कैंसिल और रीशेड्यूल की जा रही हैं।