दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक, दीवार फांद रनवे पर पहुंचा नशे में धुत्त आदमी, वक्त रहते पायलट ने देखा

दिल्ली एयरपोर्ट की दीवार को फांदकर एक आदमी रनवे पर पहुंच गया। एयर इंडिया के पायलट ने उसे देखा और एटीसी को सूचना दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

नई दिल्ली। देश के सबसे संवेदनशील एयरपोर्ट में से एक दिल्ली एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport Delhi) पर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत्त एक आदमी दीवार फांदकर रनवे पर पहुंच गया। पायलट ने वक्त रहते उसे देख लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी थी। हाई अलर्ट होने के बाद भी नशे में धुत्त एक आदमी एयरपोर्ट की दीवार फांद गया। वह सुरक्षाकर्मियों की नजर में आए बिना रनवे पर पहुंच गया। इसके बाद उसे पकड़ा गया।

Latest Videos

एयर इंडिया के पायलट ने सबसे पहले घुसपैठिए को देखा

इस घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के एक हेड कांस्टेबल को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। पकड़े जाने पर घुसपैठ करने वाला आदमी नशे में धुत्त पाया गया। उसे सबसे पहले एयर इंडिया के फ्लाइट पायलट ने शनिवार रात करीब 11:30 बजे रनवे पर देखा था। पायलट ने रनवे पर एक आदमी के होने की जानकारी ATC (Air Traffic Control) को दी थी। इसके बाद ATC ने CISF को जानकारी दी, जिससे घुसपैठिया पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने अपने सर्कुलर में किया यूनियन ऑफ भारत शब्द का उल्लेख, बढ़ सकता है राजनीतिक पारा

पकड़ा गया आदमी हरियाणा का रहने वाला है। CISF ने उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। गौरतलब है कि CISF दिल्ली एयरपोर्ट की रक्षा करती है। आतंकवादी हमले के खतरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट को बेहद संवेदशील माना जाता है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोहरे और अत्यधिक ठंड के मौसम के बाद भी एयरपोर्ट की सुरक्षा बेहद कड़ी है। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हाई-अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद भी एक घुसपैठिया रनवे तक पहुंच गया यह बड़ी चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में हनुमान झंडा को लेकर विवाद बढ़ा, कांग्रेस-बीजेपी के बीच टकराव, हो रहा प्रदर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts