
India Railway Expansion Plan. हाल ही में दिवाली के दौरान रेलवे स्टेशंस पर उमड़ने वाली भीड़ ने चौंका दिया है। दिवाली तो बीत गई है लेकिन सामने छठ का महापर्व है। यह पर्व ऐसा है कि बिहार और पूर्वी यूपी के लोग कहीं भी रहें, पूजा के लिए घर पहुंचने की कोशिश करते हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू सहित देश के सभी बड़े स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ती है। इन हालातों को देखते हुए भारतीय रेलवे बड़ी प्लानिंग करने जा रहा है और सब कुछ ठीक रहा तो 2027 से ही सभी पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मिलने लगेगा।
भारतीय रेलवे का क्या है अगला प्लान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सास 2027 तक हर रेल यात्री को कंफर्म टिकट मिल सकेगा। रेलवे की बड़ी विस्तार योजनाओं में हर दिन नई ट्रेनें भी जोड़ी जाएंगी। रेलवे ने यह कदम हाल ही में दिवाली के दौरान स्टेशनों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए लिया है। रेलवे की प्लानिंग है कि अब से हर साल नए ट्रैक बिछाए जाएंगे। प्रति वर्ष 4 से 5 हजार किलोमीटर ट्रैक का नेटवर्क बिछाया जाएगा। मौजूदा समय में करीब 10,748 ट्रेनें प्रतिदिन चल रही हैं। इसे बढ़ाकर 13,000 ट्रेनें प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं अगले 3 से 4 साल के भीतर करीब 3000 नई ट्रेनें भी पटरी पर उतारी जाएंगी। हर साल लगभग 800 करोड़ यात्री भारतीय ट्रेन से यात्रा करते हैं और अब इसे बढ़ाकर 1,000 करोड़ तक की क्षमता तक पहुंचाना है, ताकि सभी पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मिल सके।
हर वर्ष कितनी ट्रेना का हो रहा है निर्माण
रेलवे की मानें तो रेलवे यात्रा के समय को कम करने के लिए भी काम कर रहा है। इसमें अधिक पटरियां बिछाना, गति बढ़ाना और गति बढ़ाने के लिए नई-नई तकनीकी को एडॉप्ट करना शामिल है। भारतीय रेलवे का मानना है कि ट्रेनों से रूकने और चलने के समय को भी मेंटेन करने की बड़ी जरूरत है। हाल ही में भारतीय रेलवे की एक स्टडी में यह बात सामने आई थी कि गाड़ियों के रूकने और चलने के समय को कंट्रोल कर लिया जाए तो कई डेस्टिनेशन की जर्नी में 2 से 3 घंटे तक की कमी हो जाएगी। रेलवे विभाग इस वक्त पुल और पुश टेक्नीक पर काम कर रहा है और हर साल भारतीय रेलवे करीब 225 नई ट्रेनों का निर्माण कर रहा है। आने वाले दिनों में इससे भारतीय रेलवे का ही विस्तार होना है।
यह भी पढ़ें
फुटबॉल लीजेंड डेविड बेकहम का मुंबई में हुआ स्पेशल वेलकम, अंबानी परिवार ने किया सुस्वागतम्