बड़ी कार्रवाई : केंद्र सरकार ने 35 You Tube चैनल को किया ब्लॉक, पाकिस्तान से हो रहे थे ऑपरेट

Published : Jan 21, 2022, 07:33 PM IST
बड़ी कार्रवाई : केंद्र सरकार ने 35 You Tube चैनल  को किया ब्लॉक, पाकिस्तान से हो रहे थे ऑपरेट

सार

मोदी सरकार ने  35 और YouTube चैनल को ब्लॉक कर दिया है। इन चैनलों के जरिए देश विरोधी कंटेंट पेश किया जा रहा था।  

नई दिल्ली :  केंद्र सरकार ने देश विरोधी कंटेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने 35 यूट्यूब चैनल (YouTube channels,) ब्लॉक कर दिया है। इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय (ikram Sahay) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि 20 जनवरी को मंत्रालय को प्राप्त खुफिया सूचना के आधार पर हमने 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं:  

पाकिस्तान से हो रहे थे संचालित
संयुक्त सचिव ने बताया कि इन सभी अकाउंट्स में आम बात यह है कि ये पाकिस्तान से संचालित होते हैं और झूठे भारत विरोधी समाचार और अन्य सामग्री फैलाते हैं। मंत्रालय ने सभी खातों को ब्लॉक करने के लिए दूरसंचार विभाग के माध्यम से संबंधित सोशल मीडिया मध्यस्थों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को आदेश जारी किए हैं।

ब्लॉक किए गए यू्ट्यूब चैनल के 1।20 करोड़ सब्सक्राइबर थे
वहीं मंत्रालय सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया है कि ब्लॉक किए गए यू्ट्यूब चैनल के 1.20 करोड़ सब्सक्राइबर और 130 करोड़ व्यूज हैं। ऐसे में अब जब इन्हें ब्लॉक करने का प्रोसेस शुरू हो गया है तो आगे और भी चैनल ब्लॉक किए जाएंगे। हमारी खूफिया एजेंसियां काम पर लगी हैं। हमें आपके सपोर्ट की भी जरूरत होगी।

अनुराग ठाकुर ने दी थी चेतावनी
इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने चेतावनी दी थी कि सरकार देश के खिलाफ ‘‘साजिश रचने’’ वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रखी जाएगी। उन्होंने कहा था कि मैंने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था. मुझे खुशी है कि दुनियाभर के कई बड़े देशों ने इसका संज्ञान लिया. यूट्यूब भी आगे आया और उन्हें ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई की.’

यह भी पढ़ें-अमर जवान ज्योति बुझी नहीं बढ़ी है, जवानों की तरह यह भी अमर रहेगी, तस्वीरों में देखें...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला