- Home
- National News
- अमर जवान ज्योति बुझी नहीं बढ़ी है, जवानों की तरह यह भी अमर रहेगी, तस्वीरों में देखें...
अमर जवान ज्योति बुझी नहीं बढ़ी है, जवानों की तरह यह भी अमर रहेगी, तस्वीरों में देखें...
- FB
- TW
- Linkdin
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक इंडिया गेट से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी, 2019 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को सौंपा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी, 2019 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को सौंपा था। यहां 25942 सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं। कहते हैं कि ये 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से ये ज्योति जल रही है। हालांकि यह पूरा सच नहीं है।
आपको बता दें कि इंडिया गेट का निर्माण अंग्रेजों ने करवाया था. इसे ब्रिटिश सरकार ने 1914 से 1921 के बीच जान गंवाने वाले ब्रिटिश भारतीय सेना के सैनिकों की याद में बनाया गया था. दरअसल, 1914 से 1918 तक प्रथम विश्व युद्ध में और 1919 में तीसरे एंग्लो-अफगान युद्ध में 80 हजार से ज्यादा भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. इन्हें ही श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया था.
इंडिया गेट पर केवल कुछ शहीदों के नाम अंकित भी हैं, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध और एंग्लो-अफगान युद्ध में अंग्रेजों के लिए लड़ाई लड़ी थी।
सरकार के इस फैसले पर विपक्ष हमलावर है, विपक्ष ने मोदी सरकार के इस निर्णय को को शहीदों की अनदेखी बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा।कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएं!
विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया के विपरीत पूर्व थल सेनाध्यक्ष वी.पी.मलिक, लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने इस कदम का समर्थन किया है। वहीं कुछ पूर्व सैनिकों ने भी इस कदम का समर्थन किया है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि दोनों लौ जलते रहना चाहिए।