IPL 2023: कैप्टन कूल खेलेंगे 200वां मैच, जडेजा देना चाहते हैं जीत का खास तोहफा

Published : Apr 12, 2023, 04:21 PM IST
ms dhoni ipl 2023

सार

आईपीएल 2023 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह मैच बेहद खास है क्योंकि वे यहां पर बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।

IPL 2023 CSK vs RR. आईपीएल 2023 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह मैच बेहद खास है क्योंकि वे यहां पर बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। अपने घरेलू दर्शकों के सामने महेंद्र सिंह धोनी अपना 200वां मैच खेलेंगे। इस मौके पर टीम के साथ रविंद्र जडेजा उन्हें खास तोहफा देना चाहते हैं। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

रविंद्र जडेजा ने दी शुभकामनाएं

मैच से पहले रविंद्र जडेजा ने माही को 200वां मैच खेलने की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ भी है। जडेजा ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं और मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं। हम चेपॉक स्टेडियम में अपने दर्शकों के सामने जीत दर्ज करेंगे और यह लय बरकरार रखेंगे। हम उन्हें 200वां मैच खेलने पर जीत का तोहफा देना चाहते हैं। कहा कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी यही चाहते हैं कि माही के लिए यह मैच यादगार बने।

4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी सबसे अब तक 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं। बतौर कप्तान भी वे सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई यादगार पारियां खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई है। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018 और 2021 के सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलनी वाली टीम भी चेन्नई सुपर किंग्स ही है। धोनी ने अपनी कप्तानी में कुल 125 मुकाबले जीते हैं और 87 में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी जीत का प्रतिशत 58.96 रहा है और वे सबसे सफल कप्तानों की श्रेणी में गिने जाते हैं।

यह भी पढ़ें

फैंस ने की डिमांड तो खुद कैमरा लिए सेल्फी लेने लगे रोहित शर्मा, देखें शानदार वीडियो

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड