आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का नया चीफ बनाया गया है।
नई दिल्ली। CISF चीफ सीनियर आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है। सुबोध जायसवाल की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है।
महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी हैं सबसे वरिष्ठ आईपीएस
1985 बैच के आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी हैं। जायसवाल का जन्म 22 सितंबर 1962 में हुआ था। वह मुंबई के कमिश्नर रहने के अलावा करीब नौ सालों तक राॅ में भी सेवाएं दे चुके हैं।
हाई पाॅवर्ड कमेटी ने किया चयन
आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल का सीबीआई डायरेक्टर के रूप में चयन हाई पाॅवर्ड कमेटी ने किया है जिसमें सीजेआई एनवी रमना, पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चैधरी शामिल थे।
कई लोग थे डायरेक्टर पद की रेस में
सीबीआई डायरेक्टर का पद डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला के रिटायर होने के बाद काफी दिनों खाली था। फिलहान एडीशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा चार्ज पर थे। चयन समिति के पास महाराष्ट्र के सीनियर आईपीएस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के अलावा एसएसबी के डीजी कुमार राजेश चंद्र, गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी का नाम शार्ट लिस्टेड था। इसके अलावा यूपी के पूर्व डीजीपी एचसी अवस्थी का नाम भी सूची में था। डीओपीटी के पास सीबीआई डायरेक्टर पद के लिए 109 लोगों का आवेदन था। जिसमें से मंगलवार की सुबह तक 10 लोगों को शार्ट लिस्ट किया गया। फिर इनमें से छह लोगों का नाम चयन समिति को दिया गया।