चक्रवाती तूफान ‘यास’ के पहले हुगली में बवंडर ने मचाया तांडव

Published : May 25, 2021, 10:45 PM IST
चक्रवाती तूफान ‘यास’ के पहले हुगली में बवंडर ने मचाया तांडव

सार

बवंडर की वजह से जिले में भी काफी नुकसान हुआ है। इससे दर्जनों पेड़ उखड़ गए हैं। सड़क के किनारे आजीविका चलाने वाले लोगों के स्टाॅल बर्बाद हो गए हैं। 

हुगली। चक्रवाती तूफान ‘यास’ से पहले पश्चिम बंगाल में आए बवंडर ने हुगली जिले में खासी तबाही मचाई है। बवंडर के चलते दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है। जिले के चिनसुरा में दो लोगों की बिजली की चपेट में आने के चलते मौत हो गई है। जबकि बंदेल में भी काफी तबाही मची है।

बंदेल में भी हुआ काफी नुकसान

बवंडर की वजह से जिले के बंदेल क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है। इससे दर्जनों पेड़ उखड़ गए हैं। सड़क के किनारे आजीविका चलाने वाले लोगों के स्टाॅल बर्बाद हो गए हैं। 

विधायक लाॅकेट चटर्जी ने की मुलाकात

भाजपा की स्थानीय विधायक लाॅकेट चटर्जी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनको हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?