तो पानी से भी फैल सकता है संक्रमणः लखनऊ और मुंबई के सीवेज वाटर में मिला वायरस

Published : May 25, 2021, 07:14 PM IST
तो पानी से भी फैल सकता है संक्रमणः लखनऊ और मुंबई के सीवेज वाटर में मिला वायरस

सार

डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर ने पानी में कोविड वायरस के फैलने पर रिसर्च शुरू किया है। रिसर्च में सीवेज वाटर की भी टेस्टिंग हो रही है। इसके लिए पूरे देश में आठ टेस्टिंग सेंटर्स बनाए गए हैं।

नई दिल्ली। गंदे पानी में कोरोना वायरस मिलने से कोविड को लेकर चिंताएं और बढ़ती दिख रही है। हालांकि, अभी यह रिसर्च में ही साफ हो सकेगा कि कोरोना के वायरस पानी के माध्यम से संक्रमण फैला सकते हैं या नहीं। फिलहाल रिसर्च सेंटर्स सैंपल इकट्ठा कर पता लगाने में जुटे हुए हैं। देश के 8 सेंटर्स पर सीवेज वाटर सैंपल्स के साथ रिसर्च किया जा रहा है।

लखनऊ के सीवेज वाटर में मिला वायरस, मुंबई में भी मिला था

दरअसल, डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर ने पानी में कोविड वायरस के फैलने पर रिसर्च शुरू किया है। रिसर्च में सीवेज वाटर की भी टेस्टिंग हो रही है। इसके लिए पूरे देश में आठ टेस्टिंग सेंटर्स बनाए गए हैं। यूपी में भी एक सेंटर लखनऊ के एसजीपीजीआई को बनाया गया है। बीते दिनों लखनऊ के तीन जगहों से सीवेज सैंपल लिए गए थे। इनमें से एक सैंपल में कोरोना वायरस के होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह कुछ दिनों पूर्व मुंबई में भी एक जगह से सीवेज में वायरस मिला था। 

हैदराबाद के झील में मिले थे वायरस के जेनेटिक मटेरियल

हैदराबाद के हुसैन सागर झील में कुछ दिनों पूर्व वायरस का जेनेटिक मटेरियल मिला था। इसके अलावा दो अन्य जगहों निजाम तालाब और पेद्दा चेरूवु में भी जेनेटिक मटेरियल के मिलने की पुष्टि हुई थी। हालांकि, रिसर्च में यह पुष्टि हुई कि इससे कोरोना वायरस आगे नहीं फैला। 

पानी में वायरस फैलेगा या नहीं अभी तक साफ नहीं

पानी में वायरस के फैलने के संबंध में कोई रिसर्च सामने नहीं आया है। अभी इसकी पुष्टि होनी है कि यह पानी से भी संक्रमण फैला सकता है। 

सीवेज में वायरस मिलने की वजह स्टूल

संजय गांधी आयुर्विज्ञान पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की हेड डाॅ.उज्जवला घोषाल कहती हैं कि लखनऊ में तीन जगहों की सैंपलिंग में एक जगह वायरस मिला है। सैंपल ऐसे जगह से लिए गए थे जहां पूरे मोहल्ले का सीवेज एक जगह गिरता हो। डाॅ.घोषाल ने बताया कि लखनऊ में काफी लोग होम आइसोलेशन में है। संक्रमितों के स्टूल में वायरस हो सकता है जो सीवेज में आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः

डाॅक्टर मां पीपीई किट की गर्मी झेल नहीं पाती थी, इंजीनियर बेटे ने किया ऐसा काम कि हर कोई कह रहा वाह...

महामारी में दूर होगी रोटी की संकटः ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा 1500 रुपये

जर्मनीः किसी को 1700 काॅल के बाद मिला वैक्सीन के लिए अप्वाइंटमेंट तो कोई 100 यूरो देकर भी नहीं पा रहा

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?