बिना वीजा ईरान घूमने जा सकेंगे भारतीय पर्यटक, करना होगा इन 4 शर्तों का पालन

ईरान ने भारतीय पर्यटकों को बिना वीजा के आने देने की अनुमति दी है। सिर्फ विमान से जाने वाले को इसका लाभ मिलेगा। अधिकतम 15 दिनों तक रुक सकेंगे।

 

Vivek Kumar | Published : Feb 7, 2024 1:32 AM IST / Updated: Feb 07 2024, 07:03 AM IST

नई दिल्ली। ईरान ने मंगलवार को भारतीय पर्यटकों को बिना वीजा लिए भी आने देने की घोषणा की। वीजा-माफी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही बताया गया कि इसका लाभ विमान से आने वाले पर्यटकों को ही मिलेगा। वे अधिकतम 15 दिन ठहर सकेंगे।

ईरानी दूतावास ने कहा कि भारतीय नागरिकों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश चार फरवरी से शुरू हुआ है। इसके लिए चार शर्तों का पालन करना होगा। दिसंबर में ईरान ने भारत और 32 अन्य देशों के लिए वीजा-फ्री कार्यक्रम को मंजूरी दी थी। इन 32 देशों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर और मलेशिया शामिल हैं।

Latest Videos

छह महीने में एक बार बिना वीजा के जा सकेंगे

ईरान ने कहा है कि जो देश उसके वीजा-फ्री कार्यक्रम में शामिल हैं वहां के नागरिक अपने पासपोर्ट के साथ आ सकते हैं। उन्हें छह महीने में एक बार और अधिकतम 15 दिनों के लिए बिना वीजा के आने की अनुमति होगी। 15 दिन के इस अंतराल को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। जिन लोगों को 15 दिन से ज्यादा समय तक रुकना है उन्हें वीजा लेकर आना होगा। बिना वीजा के आने की अनुमति सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जो पर्यटन के लिए ईरान आ रहे हों।

सिर्फ हवाई मार्ग से आने वाले को मिलेगी राहत

ईरान ने कहा है कि जो भारतीय 15 दिन से अधिक समय के लिए आना चाहते हैं या जिन्हें 6 महीने में कई बार ईरान आने की जरूरत है, उन्हें दूसरे तरह के वीजा पाने के लिए भारत स्थित ईरानी दूतावास से संपर्क करना होगा। भारतीय पर्यटक सिर्फ हवाई मार्ग से बिना वीजा के ईरान जा सकेंगे। जमीन या पानी के रास्ते ईरान जाने के लिए भारतीय नागरिक को वीजा की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें- आर्थिक रूप से खस्ताहाल हुआ मालदीव, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा-कर्ज की वजह से देश में नई विकास परियोजनाएं नहीं शुरू होगी

बता दें कि पिछले महीने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त