इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच अब एक भारतीय कंपनी ने इजराइल से युद्ध रोकने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि गाजा में 25 लाख लोगों को तुरंत खाना पानी दें और वहां जल्दी से शांति बहाली करें, वरना वह कड़े कदम अपना सकती है।
Israel Hamas War : इजरायल-हमास की जंग में अब तक दोनों तरफ से 6,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गाजा पर इजराइली सेना के हमले और तेज हो गए हैं। खाना-पानी, इलाज का बंदोबस्त नहीं हो पा रहा है। हर तरफ लाशें और मलबे बिखरे हैं। इधर, राफा बॉर्डर पर मदद सामग्री से भरे ट्रक अंदर जानें का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक भारतीय कंपनी ने इजराइल को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर गाजा में 25 लाख लोगों को खाना पानी नहीं दिया तो वह कड़े कदम अपना सकती है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
इजराइल को चेतावनी
गाजा के हालात देखते हुए इजरायल पुलिस की वर्दी बनाने वाली केरल के कन्नूर स्थित मैरीन अपैरल प्राइवेट लिमिटेड (Maryan Apparel Pvt Limited) ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल और हमास की जंग रूकने तक वह इजरायली पुलिस से कोई नया ऑर्डर नहीं लेगी। कंपनी का यह फैसला फिलिस्तीनी अस्पतालों पर कथित बमबारी के बाद आया है। मैरीन अपैरल प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसीडेंट थॉमस ओलिकल ने इस फैसले की जानकारी दी। यह कंपनी इजरायल पुलिस की हल्के नीले, लंबी आस्तीन वाली वर्दी बनाती है।
इजराइल पुलिस की वर्दी बनाती है कंपनी
थॉमस ओलिकल ने बताया कि उनकी कंपनी साल 2015 से इजराइल पुलिस की वर्दी बना रही है, लेकिन जिस तरह इस जंग में निर्दोष लोगों की जान जा रही है, वह किसी तरह से स्वीकार नहीं है। हमास ने जो किया वो पूरी तरह गलता है लेकिन इजराइल भी बदले की भावना से जो कर रहा है, वो भी सही नहीं। थॉमस ओलिकल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गाजा में 25 लाख लोगों को भोजन और पानी नहीं देना, अस्पतालों पर बमबारी कर निर्दोष बच्चों और महिलाओं की हत्या किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही है। यह लड़ाई जल्दी खत्म हो और शांति बहाल की कोशिश की जाए।
इजराइल से फायदा फिर कंपनी का ऐसा फैसला क्यों
कंपनी के अध्यक्ष ओलिकल ने बताया कि इजरायल पुलिस से अब तक उन्हें जो भी ऑर्डर मिले हैं, उनकी पूरी आपूर्ति करने के बाद आगे तब तक कोई ऑर्डर नहीं लिया जाएगा, जब तक यह युद्ध बंद नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि वह बस लड़ाई रोकना चाहते हैं, इसलिए यह रोक अस्थायी है। इस फैसले से इजरायली पुलिस के पास वर्दी की कमी नहीं होगी। उनका फैसला नैतिकता के आधार पर है। बता दें कि कन्नूर की यह कंपनी साल 2006 में शुरू हुई थी। यह सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों का यूनिफॉर्म तैयार करती है। दुनियाभर में इसके क्लाइंट हैं। इसके अलावा कंपनी हेल्थ वर्क्र, बड़े स्कूल, सुपरमार्केट का यूनिफॉर्म भी बनाती है।
इसे भी पढ़ें
15वें दिन गाजा को मदद का रास्ता साफ, इजरायल-हमास युद्ध के 10 अपडेट्स