जगतसिंहपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, BIBHU PRASAD TARAI ने बढ़त जीत में बदला

JAGATSINGHPUR Lok Sabha Election Result 2024  :  BIBHU PRASAD TARAI, Bharatiya Janata Party ने 589093 (+ 40696) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है।

 

JAGATSINGHPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJD ने ओडिशा की जगतसिंहपुर संसदीय सीट पर Dr. Rajashree Mallick को उम्मीद्वार घोषित किया था। बीजेपी ने बिभू प्रसाद तराई (Bibhu Prasad Tarai) और कांग्रेस ने यहां से रबीन्द्र कुमार सेठी (Rabindra Kumar Sethy) को टिकट दिया था । BIBHU PRASAD TARAI, Bharatiya Janata Party ने 589093 (+ 40696) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। 


जगतसिंहपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- बीजद कैंडीडेट राजश्री मल्लिक जगतसिंहपुर लोकसभा चुनाव 2019 में बने विनर

- राजश्री मल्लिक ने 2019 के चुनाव में अपनी संपत्ती 4 करोड़ घोषित किया था

- 2014 में जगतसिंहपुर की जनता ने बीजद प्रत्याशी कुलमणि सामल को जिताया

- कुलमणि सामल के पास 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल दौलत 2 करोड़ थी

- जगतसिंहपुर ने 2009 में भाकपा को दिया मौका, विनर थे बिभू प्रसाद तराई

- बिभू प्रसाद तराई के पास 2009 में 44 लाख की संपत्ती थी, कर्ज 43 हजार

- 2004 में जगतसिंहपुर सीट पर BJD की जीत, ब्रह्मानंद पांडा बने विनर

- ब्रह्मानंद पांडा 2004 के इलेक्शन में 59 लाख के मालिक थे, कर्ज 53 हजार

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जगतसिंहपुर सीट पर 1643595 वोटर, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 1499673 था। बीजू जनता दल की उम्मीदवार राजश्री मल्लिक को 2019 के चुनाव में जनता ने अपना सांसद चुना था। राजश्री को 619985 वोट, जबकि बीजेपी उम्मीदवार विभु प्रसाद तराई को 348330 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में जगतसिंहपुर सीट पर बीजू जनता दल को बहुमत मिला था। कुलमणि सामल 624492 वोट पाकर सांसद चुने गए थे। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार विभु प्रसाद तराई को 348098 वोट मिला था।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice