संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा सांसद जया बच्चन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई। धनखड़ ने जया बच्चन से सदन में गरिमा बनाए रखने को कहा।
नेशनल न्यूज। संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार रहा। आज राज्यसभा सांसद जय बच्चन और सभापति जगदीप धनकड़ के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली। सांसद के भाषण के दौरान धनकड़ से बातचीत के दौरान उनकी तीखी बहस हो गई। धनकड़ ने कहा कि आप सेलिब्रिटी होंगी लेकिन ये संसद है और गरिमा में रहकर बात करें।
मानसून सत्र के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच शुक्रवार को फिर माहौल गरमा गया। राज्यसभा सदस्य जया बच्चन और धनकड़ में तनातनी हो गई।
जय बच्चन ने कहा- सभापति जी आपका लहजा ठीक नहीं
संसद सत्र में जया बच्चन ने कहा, मैं जया अमिताभ बच्चन यह बोलना चाहती हूं कि मैं कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज समझती हूं और चेहरे की अभिव्यक्ति समझती हूं। सर! माफ कीजिएगा, आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है। भले ही आप आसन पर बैठे हैं, लेकिन हम आपके साथी हैं।'
नाराज धनखड़ ने कही ये बात
संसद में जया बच्चन की टिप्पणी से नाराज धनकड़ ने उन्हें बैठ जाने को कहा। धनकड़ बोले, जया जी, कृपया अपने स्थान पर बैठिए। आपने अपनी एक प्रतिष्ठा बनाई है। आप जानती हैं कि अभिनेता निर्देशक के अनुसार काम करता है। आपने वह चीजें नहीं देखी हैं जो मैंने यहां इस आसन पर बैठकर देखी हैं। आप मेरे लहजे के बारे में बात कर रही हैं? बस बहुत हुआ। आप होंगे सेलिब्रिटी, लेकिन आपको यहां सदन की गरिमा का ध्यान रखना होगा।'