राज्यसभा में बहस के दौरान धनखड़ को आया गुस्सा, सूरजेवाला को सदन से किया गेट आउट

Published : Jul 26, 2024, 03:11 PM ISTUpdated : Jul 26, 2024, 03:43 PM IST
dhankhad.jpg

सार

राज्यसभा में आज किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही थी। सदन में बहस के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला पर गुस्सा आ गया। उन्होंने सूरजेवाला को सदन से बाहर जाने का नोटिस दे दिया। 

नेशनल न्यूज। राज्यसभा में किसानों से जु़डे़ मुद्दों पर आज चर्चा हो रही थी। इसमें काग्रेस के कई नेता अपने विचार रख रहे थे। किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला भी अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान बहस छिड़ने पर सभापति जगदीप सिंह धनखड़ के साथ सूरजेवाला की तीखी नोकझोंक हो गई। इसपर धनखड़ ने सूरजेवाला को सदन से बाहर जाने का नोटिस थमा दिया। 

कृषि मंत्री के भाषण के दौरान बेकाबू हुए सूरजेवाला
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए बजट आवंटन पर सवालों के जवाब दे रहे थे। चौहान ने जब किसानों को उनके उत्पादों के ठीक दाम देने की बात कही तो विपक्ष के सांसद सूरजेवाला ने हंगामा शुरू कर दिया। वे कृषि मंत्री को बोलने ही नहीं दे रहे थे। सूरजेवाला का कहना था कि किसानों को उचित दर पर भुगतान नहीं हो रहा है और मंंत्री गलत बयान दे रहे हैं। कई सांसदों ने एमएसपी की बात भी उठाई। सांसदों ने मोदी सरकार को किसान विरोधी भी बताया।

पढ़ें कारगिल विजय दिवसः आतंकवाद का सिर कुचलना हमें आता है...PAK को मोदी का अल्टीमेटम

धनखड़ के कहने पर भी शांत नहीं हुए
सभापति जगदीप धनखड़ ने सूरजेवाल से कहा कि शांत हो जाइए। आपको भी मौका दिया जाएगा अपन बात रखने का, लेकिन सूरजेवाला ने हंगामा शुरू कर दिया। उनके हंगामे से अन्य सांसद भी बेकाबू होने लगे जिसपर धनखड़ को गुस्सा आ गया। उन्होंने रणदीप सूरजेवाल को वॉर्निंग दी लेकिन वह नहीं शांत हुए। इस पर सभापति ने सूरजेवाला को सदन से बाहर निकलने का नोटिस थमा दिया।

धनखड़ बोले- आप जो बोल रहे वह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सूरजेवाला आप शांत हो जाएं और मंत्री क्या कह रहे हैं वह सुने। वह आप के सारे सवालों का जवाब देंगे। सदन की गरिमा बनाए रखिए, लेकिन हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा था।

PREV

Recommended Stories

संगीता बरुआ बनीं प्रेस क्लब की पहली महिला अध्यक्ष, उनकी टीम ने 21-0 से दर्ज की शानदार जीत
Nitin Nabin Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं नितिन नबीन?