
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी इलाके में एक बेकाबू डंपर ट्रक ने 10 से ज्यादा गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर के ब्रेक अचानक फेल हो गए और वह हाईवे पर दौड़ रही गाड़ियों से टकराता चला गया। कुछ ही सेकंड में सड़क पर मौत का मंजर बन गया-कारें पलट गईं, बाइकें उछल गईं, लोग मलबे में दबे चीखते रहे। अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है, जबकि दर्जनों घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
सूत्रों के मुताबिक, जयपुर के हरमाड़ा इलाके में यह हादसा तब हुआ जब एक डंपर ट्रक लोहा मंडी की ओर तेज रफ्तार में आ रहा था। अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद उसने लगातार कई वाहनों को टक्कर मारी, जिनमें कारें, ऑटो और दोपहिया शामिल थे। टक्कर के बाद डंपर खुद पलट गया और कुछ वाहन उसके नीचे दबकर कबाड़ बन गए। हादसा इतना भयानक था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। हरमाड़ा पुलिस और SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को SMS हॉस्पिटल और नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि "मेडिकल और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।"
एक चश्मदीद ने कहा, “डंपर इतनी तेज रफ्तार में था कि उसके आते ही पूरी सड़क हिल गई। टक्कर की आवाज़ इतनी जोरदार थी कि ऐसा लगा जैसे बम धमाका हुआ हो। लोग अपनी गाड़ियों से बाहर कूदकर भागने लगे।” टक्कर के बाद कई गाड़ियां सड़क पर बिखरी पड़ी थीं, कुछ गाड़ियों में आग लगने की आशंका के चलते दमकल विभाग को भी बुलाया गया।
जयपुर जैसे बड़े शहर में यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाता है।
इन सवालों के जवाब प्रशासनिक जांच में ही सामने आएंगे, लेकिन इस त्रासदी ने एक बार फिर चेताया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
जयपुर पुलिस ने बताया कि “हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। डंपर मालिक और चालक की पहचान की जा चुकी है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।” वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजा और घायलों को मुफ्त इलाज का आदेश दिया है।