जयराम रमेश ने निर्मला सीतारमण को दिया करारा जवाब, बोले- 'मैडम, इस यू-टर्न पर क्या कहना है'

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कृषि सुधारों पर यू-टर्न को लेकर कांग्रेस और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना के जवाब में पलटवार किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस का रूख बदलने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 2:29 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कृषि सुधारों पर यू-टर्न को लेकर कांग्रेस और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना के जवाब में पलटवार किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस का रूख बदलने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था। अब ऐसे में जयराम रमेश ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 'मैडम, इस यू-टर्न पर क्या कहना है।' जयराम ने शेयर किया स्क्रीनशॉट...

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने रिपोर्ट के कुछ अंशों का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कहा कि 'हम कानूनी प्रावधानों के जरिए किसानों के हितों की रक्षा करनी चाहिए ताकि किसान और व्यापारी के बीच कोई भी लेन-देन एमएसपी से कम पर न हो। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2011 में उपभोक्ता मामले से जुड़ी रिपोर्ट में यह सिफारिश की थी।'

Latest Videos

 

कांग्रेस ने कृषि कानूनों पर यू-टर्न क्यों लिया- सीतारमण 

निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा के दौरान संसद में कहा था कि 'वो जानना चाहती हैं कि कांग्रेस ने कृषि कानूनों पर यू-टर्न क्यों लिया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया, जबकि पहले के समय में कांग्रेस ने इन्हीं सुधारों का समर्थन किया था।'

सीतारमण ने कहा कि 'कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उसकी सरकारों ने घोषणापत्र में वादे के बावजूद किसानों का कर्ज माफ किया।' वित्त मंत्री ने कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी की जानकारी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 'ये नए कृषि कानून किसानों को बाजार में उचित दाम पर उपज बेचने की आजादी देंगे।'

Share this article
click me!

Latest Videos

मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना