
नई दिल्ली. भारत की कार्रवाईयों से पाकिस्तान और उसमें मौजूद आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। पाकिस्तान स्थिति जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर हमले की साजिश रच रहा है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए जैश विशेष दस्ता तैयार कर रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि जैश जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का बदला लेने के बड़े हमले की साजिश कर रहा है। इतना ही नहीं इस हमले की तैयारी में आईएसआई का एक मेजर आतंकियों की मदद कर रहा है।
एक विदेशी खुफिया एजेंसी को भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी को यह जानकारी दी। विदेशी एजेंसी ने यह खुलासा जैश के आतंकी शमशेर वाणी और उसके आका के बीच लिखित बातचीत मिलने के बाद किया है। विदेशी एजेंसी ने बताया कि आतंकी सितंबर में बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि जैश के 8-10 आतंकी जम्मू-कश्मीर के आसपास स्थित एयरफोर्स के बेस कैंप पर फिदायिन हमला करने की फिराक में हैं।
30 शहरों में अलर्ट हुआ जारी
खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, लखनऊ और कानपुर समेत 30 से ज्यादा शहरों में पुलिस को अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अजीत डोभाल की सुरक्षा की भी समीक्षा की जा रही है। डोभाल ने उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक में रणनीतिक तौर पर अहम भूमिका निभाई थी। इसी के बाद आतंकी संगठन उन्हें निशाना बनाना चाहते हैं।
लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी
आतंकी भारत-पाक सीमा से लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। पाक सेना इसमें आतंकियों की मदद कर रही है। हालांकि, भारत अभी तक इन्हें नाकाम करने में कामयाब हुआ है। हाल ही में भारत ने पाकिस्तान की बैट टीम के हमले को नाकाम किया था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के 5 बैट कमांडो भी मार गिराए थे। सेना ने इसका वीडियो भी जारी किया था। कुछ आतंकियों को जिंदा भी पकड़ा गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.