BBC डॉक्यूमेंट्री पर बवाल: जामिया विवि के एक दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स हिरासत में, कुलपति बोलीं-स्क्रीनिंग नाकाम कर दिया गया

BBC documentary screening को लेकर देश के विश्वविद्यालयों में बवाल बढ़ता ही जा रही है। जामिया मिलिया इस्लामिया विवि वाइस-चांसलर नजमा अख्तर ने बताया कि कुछ स्टूडेंट्स ने प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की कोशिश की लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 26, 2023 1:14 PM IST
15
ओखला पुलिस ने बुधवार को कई स्टूडेंट्स को लिया हिरासत में...

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर ओखला क्षेत्र में बुधवार को हंगामेदार स्थितियां थीं। दरअसल, डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के पहले ही स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी एसएफआई के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इन चार लोगों के समर्थन में दर्जन स्टूडेंट्स पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद दर्जनों छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, पुलिस ने अधिकतर को छोड़ दिया लेकिन गुरुवार सुबह तक 13 स्टूडेंट्स पुलिस हिरासत में थे। स्टूडेंट्स के मुताबिक, पुलिस हिरासत में अज़ीज़ (एसएफआई जामिया सचिव), निवेद्या (एसएफआई दक्षिण दिल्ली उपाध्यक्ष) और अभिराम और तेजस (एसएफआई सदस्य) समेत 13 स्टूडेंट्स हैं।
 

25
जामिया प्रशासन के कहने पर पुलिस ने की कार्रवाई

उधर, दिल्ली पुलिस ने कहा कि जामिया प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी कि कैंपस में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रद्द किए जाने के बाद कुछ छात्र हंगामा कर रहे हैं। बुधवार शाम 6 बजे 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' की स्क्रीनिंग होनी थी। लेकिन जामिया प्रशासन ने कहा कि बिना अनुमति के स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। फिर पुलिस ने कार्रवाई की है। 

35
स्क्रीनिंग के लिए बांटे गए पर्चे

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, एक राजनीतिक संगठन (एसएफआई) से जुड़े कुछ छात्रों ने एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के बारे में पोस्टर बांटे। प्रशासन ने फिल्म के आयोजकों को कड़ी सजा की चेतावनी भी दी।

45
'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' की स्क्रीनिंग की घोषणा के बाद हंगामा शुरू

दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर नारेबाजी कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। एक वामपंथी छात्र संगठन के छात्रों को भी हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की युवा शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' की स्क्रीनिंग की घोषणा के बाद हंगामा शुरू हो गया।

55
JNU में भी स्टूडेंट्स ने बिजली काटने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश के विश्वविद्यालयों में बवाल बढ़ रहा है। जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, केरल विवि सहित कई विवि में इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर कैंपस में अशांति है। जेएनयू में स्क्रीनिंग के दौरान बिजली काटने और पथराव करने का आरोप लगाया गया था।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos