ओखला पुलिस ने बुधवार को कई स्टूडेंट्स को लिया हिरासत में...
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर ओखला क्षेत्र में बुधवार को हंगामेदार स्थितियां थीं। दरअसल, डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के पहले ही स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी एसएफआई के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इन चार लोगों के समर्थन में दर्जन स्टूडेंट्स पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद दर्जनों छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, पुलिस ने अधिकतर को छोड़ दिया लेकिन गुरुवार सुबह तक 13 स्टूडेंट्स पुलिस हिरासत में थे। स्टूडेंट्स के मुताबिक, पुलिस हिरासत में अज़ीज़ (एसएफआई जामिया सचिव), निवेद्या (एसएफआई दक्षिण दिल्ली उपाध्यक्ष) और अभिराम और तेजस (एसएफआई सदस्य) समेत 13 स्टूडेंट्स हैं।